₹9000 रुपए की EMI पर घर लाएं Tata Punch

Tata Punch SUV

टाटा मोटर्स, भारत की एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी गाड़ियों में बढ़िया सेफ्टी फीचर्स व् रिलायबिलिटी देने के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स की एक गाडी आज कल सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर धूम मचा रही है, इस गाडी का नाम Tata punch है। यह एक ऐसी सब कॉम्पैक्ट SUV है, जहा पे की आपको किसी भी प्रकार की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस गाडी में आपको दमदार परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन व् मॉडर्न इंटीरियर दक्खने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Punch
Tata Punch

Tata punch असल में ALFA ARC प्लेटफार्म पे बनाई गई है, यह वही प्लेटफार्म का जिसका इस्तेमाल कर टाटा मोटर्स ने altroz हैचबैक को बनाया था। इस SUV के अंदर आपको टाटा की हरियर और सफारी SUV से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। साथ ही इस SUV के अंदर आपको कुछ ऐसे एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इसको बाकियो से अलग दिखते है। इस गाडी के फ्रंट में आपको नई स्लीक ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की सिग्नेचर ट्राई एरो मोटिफ के साथ आती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है।

टाटा पंच में आपको नया बम्पर देखने को मिल जाता है, जो की एयर डैम्प और फोग लैंप के साथ आता है। वही इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करी जाये, तो इसमें आपको मस्कुलर व्हील आर्च, 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील, ब्लैक क्लाद्डिंग रूफ रेल और इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMs देखने को मिल जाते है। वही टाटा punch के रियर में आपको स्पोर्टी स्पोइलर, LED टेल लैंप, फॉक्स स्किड प्लेट जैसे एलिमेंट दिए गए है।

मॉडर्न फीचर्स

Tata punch के अंदर आपको स्पेसियस व् प्रीमियम केबिन देखने को मिल जाता है, जहा पे की पांच लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको ड्यूल टोन थीम इसके डैशबोर्ड पे देखने को मिल जाती है, जो की स्लिवर के एक्सेंट के साथ आती है। इस गाडी के अंदर आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंफोटाइमेंट सिस्टम एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाता है।

इसके अलावा इस गाडी में आपको 7 इंच का सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। टाटा punch के अंदर आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप , टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ORVMs, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Tata Punch
Tata Punch

tata punch एक पावरफुल सब कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी के अंदर आपको 1.2 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 88 PS की पावर और 115 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल और 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी एक गियरबॉक्स का चयन कर सकते है। इसके अलावा Tata punch भारत के अंदर CNG वैरिएंट में भी आती है, जहा पे की इस गाडी में आपको 73.5 PS की पावर और 103 NM का टार्क देखने को मिल जाता है।

डलइंजन विवरणपावर (PS)टॉर्क (NM)ट्रांसमिशन विकल्पमाइलेज – मैनुअलमाइलेज (किलोमीटर प्रति लीटर) – एएमटी
Tata Punch1.2 लीटर पेट्रोल881155-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी20.09 Kmpl18.8 Kmpl
Tata Punch (CNG)1.2 लीटर पेट्रोल (सीएनजी)73.51035-स्पीड मैनुअल26.99 km/kg

किफायती कीमत व EMI प्लान

Tata punch भारत के अंदर प्रमुख तौर से चार वैरिएंट में आती है ; पियोर, एडवेंचर, एक्साम्पलिशड और क्रिएटिव। टाटा पंच भारत के अंदर बेहद ही किफायती व् सस्ते दाम पे देखने को मिल जाती है। इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपनी इस SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI (60 महीने @ 10.5%)डाउनपेमेंट
पियोररु. 6.00 लाखरु. 9,027रु. 2,05,365
पियोर रिदमरु. 6.35 लाखरु. 12,282रु. 2,26,951
एडवेंचररु. 6.9 लाखरु. 13,346रु. 2,38,876
कैमो एडवेंचररु. 7 लाखरु. 13,539रु. 2,42,529
पियोर सीएनजीरु. 7.1 लाखरु. 13,733रु. 2,10,874
एडवेंचर रिदमरु. 7.5 लाखरु. 14,023रु. 2,46,575
कैमो एडवेंचर रिदमरु. 7.6 लाखरु. 14,216रु. 2,50,118
एडवेंचर एएमटीरु. 8.25 लाखरु. 14,506रु. 2,53,370
कैमो एडवेंचर एएमटीरु. 8.35 लाखरु. 14,700रु. 2,55,539
एकॉम्प्लिश्डरु. 7.75 लाखरु. 14,990रु. 2,57,416
कैमो एकॉम्प्लिश्डरु. 7.8 लाखरु. 15,087रु. 2,58,500
एडवेंचर एएमटी रिदमरु. 8.65 लाखरु. 15,184रु. 2,60,960
कैमो एडवेंचर एएमटी रिदमरु. 8.78 लाखरु. 15,377रु. 2,65,438
एकॉम्प्लिश्ड डैजलरु. 8.15 लाखरु. 15,764रु. 2,66,089

यह भी देखिए: Nissan Magnite AMT है भारत की सबसे सस्ती आटोमेटिक SUV

Leave a Comment