लम्बे इंतजार के बाद अब Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक जल्द होगी भारत में लांच

Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर

सुजुकी एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर अपनी शानदार मोटरसाइकिल व् स्कूटर्स के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। सुजुकी को दुनिया भर में इनकी टू व्हीलर्स की हाई क्वालिटी, रिलायबिलिटी और इनोवेटिव फीचर्स के लिए जानी जाती है। सुजुकी बहुत समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल पे काम कर रही है, ताकि वो भी मार्किट के अंदर एक ऐसी व्हीकल उतर सके, जो की एमिशन फ्री व् एफ्फिसिएंट मोबिलिटी को प्रमोट करे।

मार्किट में अभी हाल फ़िलहाल सुजुकी की Burgman इलेक्ट्रिक को लेके बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है। Burgman इलेक्ट्रिक असल में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी, जो की सुजुकी की जानी मानी burgman स्कूटर का ही इलेक्ट्रिक अवतार होगी। burgman स्कूटर को उसके स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस स्टोरेज,आरामदायक सफर और एडवांस फीचर्स के लिए जाना जाता है।

मॉडर्न फीचर्स

Suzuki Burgman
Suzuki Burgman

सुजुकी Burgman इलेक्ट्रिक असल में अभी अपने टेस्टिंग फेज में है, और अभी तक भारतीय मार्किट के अंदर लांच नहीं हुई है। परन्तु इस स्कूटर के कुछ फीचर्स के बारे में कंपनी दवारा ऑफिशियली बता दिया गया है। इसके अलावा कुछ जानकारी स्पाई तस्वीरो को देख के अनुमान लगाई गई है।

  1. स्वप्पाब्ले बैटरी पैक : सुजुकी ने अभी हाल ही एक स्वप्पाब्ले बैटरी के डिज़ाइन को पेटेंट कराया है, ऐसा माना जा रहा है की burgman इलेक्ट्रिक के अंदर आपको एहि स्वप्पाब्ले बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।
  2. बढ़िया रेंज : सुजुकी की Burgman के अंदर आपको बड़ी कैपेसिटी की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है की, इस स्कूटर के अंदर आपको लम्बी दुरी की रेंज देखने को मिल जाएगी।
  3. पीक पावर : सुजुकी ने इस बात की पुष्टि कर दी है, की उनकी आने वाली burgman इलेक्ट्रिक में आपको 4 Kw की peak पावर वाली मोटर देखने को मिल जाएगी। यह एक पावरफुल मोटर है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर दमदार पावर पैदा करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

Suzuki Burgman 1
Suzuki Burgman

burgman इलेक्ट्रिक एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इस स्कूटर में आपको इसके पेट्रोल पावर सिबलिंग के मिलता जुलता डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर के अंदर आपको स्लीक व् एयरोडायनामिक बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको बड़ी विंडस्क्रीन, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पेसियस सीट देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत

सुजुकी burgman इलेक्ट्रिक अभी भी टेस्टिंग और डेवलपमेंट के फेज में है। सुजुकी कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच को लेके कोई भी ऑफिसियल तिथि या कीमत नहीं बताई है। परन्तु कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर 2023 के अंत या 2024 के शुरवाती दिनों में लांच कर दी जाएगी। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है की, इस स्कूटर की कीमत भारत में 1.2 लाख रुपए होगी।

यह भी देखिए: ₹3400 की EMI पर घर लाएं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment