MG Comet EV है सबसे सस्ती व कम खर्च की इलेक्ट्रिक गाडी

MG Comet EV

अगर आप आपके लिए एक ऐसी कार की तलाश कर रहे है, जो की इको फ्रेंडली होने के साथ साथ भारत की तरफ़ीक वाली सड़को पे भी बाड़े ही आराम से चलाई जा सके, तो आपके लिए MG कॉमेट EV के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। MG मोटर्स भारत में एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी हाई टेक फीचर्स और परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। MG कॉमेट EV, इस कंपनी की भारत के अंदर दूसरी इलेक्ट्रिक कार है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV असल में GSEV पियोर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पे बनाई गई है। इस प्लेटफार्म को EVs के लिए खास तौर पे डिज़ाइन किया गया है। MG कॉमेट EV में आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की 2974 mm की लम्बाई, 1505 mm की चौड़ाई और 1640 mm की हाइट के साथ आती है। इस कार में आपको 2010 mm का लम्बा व्हीलबेस और 4.2m का टर्निंग रेडियस भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको दो डोर और 4 सीट वाला लेआउट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 150 लीटर की बढ़िया बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है, जो की एक्सपैंड करके 450 लीटर तक करि जा सकती है।

दमदार पफोर्मन्स

MG कॉमेट EV एक पॉवरफु इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको शानदार रियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में 42 PS की पावर और 110 Nm का टार्क पैदा करती है। यह कार मत्र 6.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड भी 100 Kmph की दी गई है। इस कार में आपको एक 17.3 Kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की कार को 230 Km की शानदार रेंज भी प्रदान करती है। यह कार मत्र 40 मिनट में 0 से 80% तक की चार्ज हो जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर तकनीकरियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर
पावर42 PS
टार्क110 Nm
तय की गई रफ़्तार (0 से 60 kmph)6.5 सेकंड
टॉप स्पीड100 Kmph
बैटरी कैपेसिटी17.3 Kwh
रेंज (बैटरी के आधार पर)230 Km
चार्जिंग टाइम (0 से 80%)40 मिनट

किफायती कीमत और EMI प्लान

MG Comet EV
MG Comet EV

MG मोटर्स भारत के अंदर हमेशा ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। MG कंपनी की comet EV भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा MG ने इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (60 महीने)डाउन पेमेंट
पेस₹ 7.98 लाख₹ 15,437₹ 1,72,293
प्ले₹ 8.98 लाख₹ 19,148₹ 1,93,808
प्लश₹ 9.98 लाख₹ 20,578₹ 2,06,762

यह भी देखिए: 125km रेंज और कीमत मात्र ₹67,500! सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment