125km रेंज और कीमत मात्र ₹67,500! सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hop इलेक्ट्रिक LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर लोकप्रिय तो है ही परन्तु इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खरीदना पाना आज भी कई नए ग्राहकों के लिए उनके बजट से ज्यादा हो जाता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉरमेंस, फीचर्स और डिज़ाइन के मामले में भले ही ICE इंजन वाली पेट्रोल स्कूटरों को पीछे कर रही हो, परन्तु कीमत की बात करे, तो आज भी ऐसी कुछ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है भारतीय मार्किट में जो की ICE इंजन वाली स्कूटर से ज्यादा सस्ती आती है। इन्ही कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक Hop इलेक्ट्रिक LYF भी है। यह एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की फनकी डिज़ाइन और बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Hop इलेक्ट्रिक LYF
Hop इलेक्ट्रिक LYF

Hop इलेक्ट्रिक LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हौंडा dio जैसा स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, हौंडा dio भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। LYF में आपको शार्प हेडलाइट, काव्ल इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल, शार्प बॉडीवर्क, अतियादी जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर यह स्कूटर चार आकर्षक रंगो के विक्लप में भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस स्टार्ट सिस्टम और अंडर सीट स्टोरेज जैसे भी फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर का कर्ब वजन केवल 60 Kg का है, इसका मतलब है की इस स्कूटर को पार्क और हैंडल करना काफी ज्यादा सरल है।

दमदार परफॉरमेंस

Hop इलेक्ट्रिक LYF
Hop इलेक्ट्रिक LYF

Hop इलेक्ट्रिक LYF एक मॉडरेट परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 2000 W की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 25 Kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको दो अलग अलग प्रकार की कैपेसिटी की बैटरी देखने को मिल जाती है : 1.12 kwh और 2.4 kwh। अगर इस स्कूटर के रेंज की बात करि जाये, तो इस स्कूटर में आपको एक बार चार्ज करने पे 125 km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3 घंटे में 0 से 80% तक पूरी चार्ज हो जाती है।

पैरामीटरविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर2000 W
टॉप स्पीड25 Kmph
बैटरी कैपेसिटी1.12 kwh और 2.4 kwh
रेंज (एक चार्ज में)125 km
चार्जिंग टाइम (0 से 80%)3 घंटे

किफायती कीमत

Hop इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर अपनी हॉप इलेक्ट्रिक LYF को बहुत जी ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹67,500 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹74,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर के लिए hop इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
बेसिक₹ 67,500₹ 2,057₹ 7,104
एक्सटेंडेड₹ 74,500₹ 2,254₹ 7,815

यह भी देखिए: Tata की इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment