Volkswagen Taigun SUV को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Volkswagen Taigun SUV

वॉक्सवैगन taigun एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारत के अंदर सितम्बर 2023 में लांच करी गई थी। यह कार असल में MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाई गई है, यह वही प्लेटफार्म है जिसपे की स्कोडा kushaq को भी बनाया गया था। Taigun असल में वॉक्सवैगन के तरफ से मिड सिज़ SUV सेगमेंट में प्रतिसपर्धा करेगी, जहा पे यह कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG astor और टोयोटा hyryder से मुकाबला करेगी। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया मिड सिज़ SUV की तलाश कर रहे है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस फीचर्स और स्टाइल के साथ आये, तो वॉक्सवैगन की Taigun आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉक्सवैगन Taigun
वॉक्सवैगन Taigun

वॉक्सवैगन taigun में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड फ्रंट ग्रिल और स्लीक LED हेडलाइट दी गई है। इस गाडी के फ्रंट बम्पर में आपको बड़े एयर इन्टेक और फोग लैंप देखने को मिल जाते है, वही इस गाडी के रियर में आपको फुअस स्किड प्लेट और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप देखने को मिल जाती है। अगर इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इसमें आपको फ्लारेद व्हील आर्च, रूफ रेल और 17 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। tiagun में िआपको अनोखी LED लाइट बार भी देखने को मिल जाती है, जो की दोनों ही टेल लैंप को आपस में जोड़ती है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन Taigun
वॉक्सवैगन Taigun

वॉक्सवैगन Taigun एक पावरफुल मिड साइज suv है, यह कार भारत के अंदर दो टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आती है। जिसमे से की 1 लीटर वाला इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 178 Nm का टार्क पैदा करता है । वही इस गाडी में दिया गया 1.5 लीटर का इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। इन दोनों ही इंजन में आपको 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाता है। वही इसके 1 लीटर वाले इंजन में आपको 6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक का विक्लप भी देखने को मिल जाता है। अगर बात की जाये इसके 1.5 लीटर वाले इंजन की तो वह आपको 7 स्पीड का ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन विक्लप देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरइंजनपावरटार्कट्रांसमिशन
वॉक्सवैगन Taigun 1 लीटर इंजन1 लीटर टर्बो पेट्रोल115 PS178 Nm6 स्पीड मैन्युअल
वॉक्सवैगन Taigun 1.5 लीटर इंजन1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल150 PS250 Nm7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन
वॉक्सवैगन Taigun 1 लीटर इंजन (ऑटो)1 लीटर टर्बो पेट्रोल115 PS178 Nm6 स्पीड टार्क कनवर्टर ऑटोमेटिक

किफायती कीमत और EMI प्लान

Taigun को वॉल्कवेगें ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.62 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक, मत्र ₹19.76 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर taigun अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मिड साइज SUVs में से एक है। वॉक्सवैगन ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (60 महीने)डाउन पेमेंट
1.0 TSI कंफर्टलाइन₹ 11.62 लाख₹ 22,476₹ 3.29 लाख
1.0 TSI हाईलाइन₹ 13.68 लाख₹ 26,577₹ 3.86 लाख
1.0 TSI हाईलाइन एटी₹ 15.21 लाख₹ 29,576₹ 4.25 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन₹ 15.74 लाख₹ 30,640₹ 4.39 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन इस्पेशल एडीशन₹ 15.92 लाख₹ 31,007₹ 4.45 लाख
GT एज ट्रेल एडीशन₹ 16.18 लाख₹ 31,530₹ 4.51 लाख
1.5 TSI GT₹ 16.18 लाख₹ 31,530₹ 4.58 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन साउंड एडीशन₹ 16.21 लाख₹ 31,588₹ 4.45 लाख
1.5 TSI GT डीएसजी₹ 16.85 लाख₹ 32,864₹ 4.77 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन एटी₹ 17.22 लाख₹ 33,561₹ 4.76 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन एटी इस्पेशल एडीशन₹ 17.46 लाख₹ 34,044₹ 4.84 लाख
1.5 GT प्लस एज₹ 17.66 लाख₹ 34,431₹ 4.99 लाख
1.5 TSI GT प्लस₹ 17.66 लाख₹ 34,431₹ 4.91 लाख
1.0 TSI टॉपलाइन एटी साउंड एडीशन₹ 17.76 लाख₹ 34,625₹ 4.86 लाख
1.5 TSI GT प्लस इस्पेशल एडीशन₹ 18.02 लाख₹ 35,128₹ 5.09 लाख
1.5 GT प्लस एज मैट₹ 18.06 लाख₹ 35,205₹ 5.01 लाख
1.5 GT प्लस एज इस्पेशल एडीशन₹ 18.22 लाख₹ 35,515₹ 5.06 लाख
1.5 GT प्लस एज मैट इस्पेशल एडीशन₹ 18.42 लाख₹ 35,901₹ 5.11 लाख
1.5 TSI GT प्लस डीएसजी वेंटीलेटेड सीट₹ 18.93 लाख₹ 36,869₹ 5.31 लाख
1.5 GT प्लस एज डीएसजी₹ 19.13 लाख₹ 37,256₹ 5.30 लाख

यह भी देखिए: Tata की इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment