मात्र ₹16,000 की EMI पर मिलेगी Maruti की 7-सीटर गाडी

Maruti Suzuki Ertiga

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी किफायती और फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी एर्टिगा एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और किफायती सात सीटर MPV है। यह कार भारत में अपने स्पेसियस और प्रैक्टिकल केबिन के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। इस गाड़ी में आपको रिफाइंड और एफ्फिसिएंट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है और यह कार भारत के अंदर कई सारे फीचर्स के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी एर्टिगा
मारुती सुजुकी एर्टिगा

मारुती सुजुकी एर्टिगा में आपको बोल्ड और प्रीमियम लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्रंट की ओर क्रोम की ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs के साथ, फोग लैंप और स्कूलपटेड बम्पर देखने को मिल जाता है। इस कार की साइड में आपको स्लीक सिल्होउएत्ते, 15 इंच के एलाय व्हील, क्रोम के दूर हैंडल और ORVMs देखने को मिल जाते है। वही इस कार के रियर में आपको LED टेल लैंप, रूफ स्पोइलर, क्रोम गर्निश, स्मार्ट लुकिंग बम्पर, जैसे कई सारे अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। एर्टिगा भारत के अंदर 6 मोनोटोन रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी एर्टिगा
मारुती सुजुकी एर्टिगा

मारुती सुजुकी एर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा पावरफुल बजट MUVs में से एक है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह कार 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस इंजन के साथ आपको इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है।

Maruti Suzuki Ertiga में आपको paddle शिफ्टर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को स्पोर्टी ड्राइविंग अनुभव देते है। इस कार में आपको एक CNG वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 88 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस गाडी के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 20 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है, वही इस गाडी के CNG वैरिएंट में आपको 26.11 km/kg की माइलेज दी गई है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलमारुती सुजुकी एर्टिगा
इंजन टाइप1.5 लीटर पेट्रोल, माइल्ड हाइब्रिड
पावर103 PS
टार्क137 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक
शिफ्टरपड़ले शिफ्टर
CNG वैरिएंट पावर88 PS
CNG वैरिएंट टार्क121.5 Nm
पेट्रोल माइलेज20 kmpl
CNG माइलेज26.11 km/kg

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है, इस कंपनी की गाड़िया अक्सर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा सस्ती और किफायती गाड़िया होती है। मारुती सुजुकी की एर्टिगा भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती गाड़ियों में से एक है।

इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.64 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.08 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा मारुती ने अपनी इस MUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना पहले से बहुत ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम, दिल्ली)EMI (60 महीने @ 10%)
LXi (O)₹ 8.64 लाख₹ 16,714
VXi (O)₹ 9.78 लाख₹ 18,919
VXi (O) CNG₹ 10.73 लाख₹ 20,757
ZXi (O)₹ 10.88 लाख₹ 21,047
VXi AT₹ 11.28 लाख₹ 21,821
ZXi+₹ 11.58 लाख₹ 22,401
ZXi (O) CNG₹ 11.83 लाख₹ 22,885
ZXi AT₹ 12.38 लाख₹ 23,949
ZXi+ AT₹ 13.08 लाख₹ 25,303

यह भी देखिए: Tata Sierra EV जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment