Maruti Suzuki Fronx को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

मारुती सुजुकी Fronx

मारुती सुजुकी एक लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर अपनी किफायती और बढ़िया फ्यूल इकॉनमी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी ने अभी हाल ही में भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई गाडी fronx को लांच किया था। अगर आप आपके लिए एक स्पेसियस, पावरफुल और फीचर्स से भरी SUV की तलाश कर रहे है, तो मारुती सुजुकी की fronx SUV आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Fronx
मारुती सुजुकी Fronx

सुजुकी fronx में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बाकि किसी भी अन्य गाड़ियों से मार्किट में अलग दिखता है। इस SUV में आपको फ्रंट में बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है । इसके अलावा इस गाडी में आपको LED DRLs, मस्कुलर बम्पर और फोग लैंप देखने को मिल जाते है। इस गाड़ी की साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको काले रंग की क्लाद्डिंग पहियों के आर्च पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 16 इंच के एलाय व्हील भी दिए गए है। इस गाडी के रियर में आपको LED टेल लैंप, स्पोइलर और स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Fronx
मारुती सुजुकी Fronx

सुजुकी की fronx के पावरफुल SUV है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है : 1 लीटर टर्बो चार्ज बूस्टरजेट इंजन और 1.2 लीटर का K सीरीज ड्यूल जेट इंजन। इस गाडी में दिया 1 लीटर का इंजन 102 PS की पावर और 150 Nm का टार्क पैदा करता है। वही 1.2 लीटर का इंजन इस गाड़ी में 90 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण इस गाडी की फ्यूल एफिशिएंसी बहुत ही ज्यादा बढ़िया हो जाती है। इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है।

इंजन विकल्पपावर (PS)टार्क (Nm)ट्रांसमिशनहाइब्रिड टेक्नोलॉजी
1 लीटर टर्बो चार्ज इंजन1021505 स्पीड मैन्युअलहाँ
1.2 लीटर क सीरीज ड्यूल जेट इंजन901136 स्पीड आटोमेटिकहाँ

किफायती कीमत और EMI प्लान

सुजुकी ने भारत के अंदर अपनी इस नई SUV fronx को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹7.46 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹13.13 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा सुजुकी ने इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है। इन नए EMI प्लान के चलते अब इस गाडी को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान और किफायती बन गया है।

वेरिएंटमूल स्थान पर मूल्यEMI (5 वर्ष @ 9.8%)डाउनपेमेंट (रोड पर 10%)
Sigma₹ 7.46 लाख₹ 17,220₹ 90,522
Delta₹ 8.29 लाख₹ 18,864₹ 99,096
Sigma CNG₹ 8.46 लाख₹ 19,339₹ 1.02 लाख
Delta Plus₹ 8.69 लाख₹ 19,722₹ 1.04 लाख
Delta AMT₹ 8.88 लाख₹ 20,168₹ 1.07 लाख
Delta CNG₹ 9.34 लाख₹ 21,286₹ 1.10 लाख
Delta Plus Turbo₹ 9.75 लाख₹ 22,157₹ 1.17 लाख
Zeta Turbo₹ 10.49 लाख₹ 23,762₹ 1.26 लाख
Alpha Turbo₹ 11.32 लाख₹ 25,542₹ 1.36 लाख
Alpha Turbo DT₹ 11.47 लाख₹ 25,851₹ 1.38 लाख
Zeta Turbo AT₹ 11.84 लाख₹ 26,664₹ 1.42 लाख
Alpha Turbo AT₹ 12.67 लाख₹ 28,444₹ 1.52 लाख
Alpha Turbo DT AT₹ 13.13 लाख₹ 28,753₹ 1.54 लाख

यह भी देखिए: 319km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी आसान EMI पर

Leave a Comment