Maruti Suzuki की ये गाडी मिलेगी सबसे आसान EMI प्लान पर

Maruti Suzuki Alto K10 2023

मारुती सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और भरोसेमंद कार ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर कई अलग अलग प्रकार की गाड़ियों को भारत के अंदर मैन्युफैक्चरर करती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी की आल्टो इस कंपनी की सबसे ज्यादा सफल गाडी में से एक है। इस कार को मारुती सुजुकी 1983 से बनती आरही है। तबसे लेके अभी तक इस गाडी में ाको कई सारे बदलाव देखने को मिल जाते है। मारुती की लेटेस्ट आल्टो को इस कंपनी ने आल्टो K10 नाम दिया है।

आकर्षक डिज़ाइन

आल्टो K10
आल्टो K10

आल्टो K10 में आपको नया डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको युथफूल और कंटेम्पररी लुक देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको नई सिंगल पीस ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की हनीकांब पैटर्न के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्वेप्टबैक हलोजन हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको फोग लैंप और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप भी दिए गए है। इस कार में आपको टेल लाइट, इंटीग्रेटेड स्पोइलर और फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर जैसे कई सारे अन्य आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

आल्टो K10
आल्टो K10

नई आल्टो K10 में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 66 bhp की पावर और 90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको फाइव स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको CNG इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 24.39 kmpl की माइलेज और CNG में आपको 33.85 km/kg की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
इंजन CC1 लीटर पेट्रोल
पावर66 bhp
टार्क90 Nm
ट्रांसमिशनफाइव स्पीड मैन्युअल और AMT
माइलेज (कमी/लीटर)24.39 kmpl (पेट्रोल)

किफायती कीमत और EMI प्लान

मारुती भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। मारुती ने आल्टो K10 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और सस्ते दाम पे उतरा है। इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹3.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹5.९६ लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा मारुती ने अपनी इस कार के लिए अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI (प्रति माह)डाउनपेमेंट
LXI S-CNGRs. 5.16 लाखRs. 11,094Rs. 1.55 लाख
STDRs. 4.35 लाखRs. 8,816Rs. 1.35 लाख
VXIRs. 4.55 लाखRs. 11,075Rs. 1.40 लाख
VXI PlusRs. 4.81 लाखRs. 11,681Rs. 1.46 लाख
VXI ATRs. 5.04 लाखRs. 10,852Rs. 1.52 लाख

यह भी देखिए: ₹4,000 की EMI पर मिलेगी नई TVS Apache RTR160 V4 बाइक

Leave a Comment