15 दिसंबर को लांच होगा Simple Energy का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारत में में बढ़ती ही जा रही है, सभी लोग अब ICE इंजन वाली स्कूटरों को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की और आकर्षित हो रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर इको फ्रेंडली, कॉस्ट इफेक्टिव और कनविनिएंट फीचर्स के साथ आती है।

भारत के अंदर इस वक्त इस सेगमेंट में कई सारे नए स्टार्टअप उभर के सामने आरहे है। इन्ही स्टार्टअप में से एक सिंपल एनर्जी भी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी सिंपल ओने इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। ये कंपनी अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन को भारत में लांच करने का सोच रही है।

आकर्षक डिज़ाइन

सिंपल डॉट वन
सिंपल डॉट वन

सिंपल डॉट वन में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, इस स्कूटर में आपको LED लाइट, एलाय व्हील और डिजिटल डिस्प्ले जैसे आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिलने वाली है।

इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 30 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाएगी। सिंपल डॉट ओने का कर्ब वजन 133 kg होगा, जो की अगर सिंपल ओने से तुलना की जाये, तो थोड़ा भरी होगा। इस स्कूटर में आपको 180 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 750 mm की सीट हाइट देखने को मिलेगी।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल डॉट वन
सिंपल डॉट वन

सिंपल डॉट वन एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इस स्कूटर में आपको 8.5 kw की पीक पावर और 72 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा, जो की इसमें लगी दमदार BLDC हब मोटर दवारा पैदा किया जायेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 90km/h की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी, और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.75 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी।

इस स्कूटर में आपको रेजेनरटिव ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर सिंपल एनर्जी ने एक 3.7 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह बैटरी इस स्कूटर को फुल चार्ज पे 160 km की रेंज देदेगी और इसको चार्ज करने में मत्र 2.5 घंटे का वक्त लगेगा।

विशेषताएंसिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
पीक पावर8.5 kW
पीक टार्क72 Nm
टॉप स्पीड90 km/h
तेजी से 0 से 40 kmph तक3.75 सेकंड
बैटरी कैपेसिटी3.7 kWh
रेंज प्रति चार्ज160 km
चार्ज टाइम2.5 घंटे
रेजेनरटिव ब्रेकिंग सिस्टमहाँ

क्या होगी कीमत

सिंपल एनर्जी ने पहले भी भारत के अंदर अपनी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती और सस्ती कीमत पे लांच किया था। और इस बार भी यह कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन के साथ भी ऐसा ही करने वाली है, इस स्कूटर की कीमत भारत क अंदर मत्र ₹1 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 3 साल की वारंटी या 30,000 km+ में से जो पहले आजाये उसकी वारंटी के साथ आएगी।

यह भी देखिए: ₹4,000 की EMI पर मिलेगी नई TVS Apache RTR160 V4 बाइक

Leave a Comment