Maruti Suzuki WagonR मिलेगी अब बिलकुल आसान EMI प्लान पर

मारुती सुजुकी WagonR

मारुती सुजुकी वैगन R एक जानी मानी लोकप्रिय हैचबैक है। इस कार को भारत की सड़को पे 1999 में पहेली बार लांच किया गया था। यह कार भारत के अंदर अपनी प्रक्टिकलिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी के लिए जानी जाती है। वैगन R ने इतने सालो में कई सारे बदलाव और फेसलिफ्ट देखे है, इन्ही बदलाव के कारण यह कार आज भी कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में भारत के अंदर राज करती आरही है। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया कॉम्पैक्ट हैचबैक कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए मारुती सुजुकी वैगन R एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी वैगन R
मारुती सुजुकी वैगन R

वैगन R कार में आपको अनोखा और टाल बॉय डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को रोबस्ट और स्टर्डी लुक देता है। इसके अलावा इस कार में आपको बढ़िया हेडरूम और लेगरूम भी देखने को मिल जाता है। इस कार में मारुती सुजुकी ने 341 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी दी है। वैगन R कार में आपको ड्यूल स्प्लिट हेडलैंप, डायनामिक एलाय व्हील और स्टाइलिश ड्यूल टोन एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 6 आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी वैगन R
मारुती सुजुकी वैगन R

मारुती सुजुकी वैगन R में आपको दमदार और एडवांस K सीरीज इंजन देखने को मिल जाता है, जो की पावर और एफिशिएंसी के अच्छे ब्लेंड के साथ आता है। वैगन R में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1 लीटर तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन। जिस में से इस कार 1 लीटर वाला इंजन इस कार में 66 bhp की पावर और 90 Nm का टार्क पैदा करता है, वही इस गाडी का 1.2 लीटर का इंजन इस कार में 89 hp की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। भारत के अंदर आपको इस गाडी में 5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जायेगा।

प्रकारपेट्रोल इंजन 1.0Lपेट्रोल इंजन 1.2L
पावर66 bhp89 bhp
टॉर्क90 Nm113 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल/5 स्पीड आटोमेटिक5 स्पीड मैन्युअल/5 स्पीड आटोमेटिक

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी शरू से ही अपनी गाड़ियों को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी वैगन R हैचबैक के साथ भी ऐसा ही किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.55 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹8.50 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा सुजुकी ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो चूका है।

वेरिएंटडाउनपेमेंटऋण राशिEMIकुल ब्याज
LXI 1.0₹ 1.11 लाख₹ 4.44 लाख₹ 9,250₹ 1.11 लाख
VXI 1.0₹ 1.20 लाख₹ 4.80 लाख₹ 9,996₹ 1.20 लाख
ZXI 1.2₹ 1.26 लाख₹ 5.02 लाख₹ 10,453₹ 1.25 लाख
LXI 1.0 CNG₹ 1.29 लाख₹ 5.16 लाख₹ 10,748₹ 1.29 लाख
VXI 1.0 AGS₹ 1.31 लाख₹ 5.24 लाख₹ 10,913₹ 1.31 लाख
ZXI Plus 1.2₹ 1.35 लाख₹ 5.41 लाख₹ 11,265₹ 1.35 लाख
ZXI 1.2 AGS₹ 1.37 लाख₹ 5.46 लाख₹ 11,373₹ 1.36 लाख
VXI 1.0 CNG₹ 1.38 लाख₹ 5.52 लाख₹ 11,495₹ 1.38 लाख
ZXI Plus 1.2 AGS₹ 1.46 लाख₹ 5.85 लाख₹ 12,182₹ 1.46 लाख
ZXI Plus 1.2 AGS Dual Tone₹ 1.49 लाख₹ 5.94 लाख₹ 12,369₹ 1.48 लाख

यह भी देखिए: Yamaha की नई MT03 बाइक जल्द होगी भारत में लांच

Leave a Comment