₹4,000 की EMI पर मिलेगी नई TVS Apache RTR160 V4 बाइक

2024 TVS अपाचे RTR 160 4V मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक नेकेड बाइक की तलाश कर रहे है, जो की थ्रिलिंग परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आये, तो आपके लिए 2024 TVS अपाचे RTR 160 4V एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। इस मोटरसाइकिल को TVS ने अभी हाल ही में भारत के अंदर लांच किया है। TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर आपने इंनोवाते और स्पोर्टी मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। TVS की अपाचे सीरीज भारत के अंदर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और सफल सीरीज है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS अपाचे RTR 160 4V
TVS अपाचे RTR 160 4V

TVS की अपाचे RTR 160 4V में आपको अपाचे RTR 200 4V से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। TVS ने अपनी इस RTR 200 4V मोटरसाइकिल को भारत के अंदर मार्च में लांच किया था। TVS की RTR 160 4V मोटरसाइकिल में आपको शार्प और अग्ग्रेसिव फ्रंट देखने को मिल जाता है, जहा पे इस गाडी में आपको LED हेडलैंप DRLS के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक दल टोन ग्राफ़िक के साथ, स्कूलपतेड़ सीट, इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल और हाई माउंटेड एग्जॉस्ट पाइप जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS अपाचे RTR 160 4V
TVS अपाचे RTR 160 4V

अपाचे RTR 160 4V में आपको इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा शानदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 160 CC का BS6 रेस तुनेड फ्यूल इंजेक्शन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 17.63 PS की पीक पावर और 14.73 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। TVS की यह मोटरसाइकिल चार प्रकार के राइड मोड के साथ आती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS, वौइस् असिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरमान
इंजन CC160 CC
इंजन टाइपBS6 रेस तुनेड फ्यूल इंजेक्शन
पावर17.63 PS
टार्क14.73 Nm
राइड मोडचार प्रकार के राइड मोड
फीचर्सड्यूल चैनल ABS, वौइस् असिस्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स

किफायती कीमत और EMI प्लान

TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे उतरती आरही है। TVS कंपनी की अपाचे सीरीज की मोटरसाइकिल हमेशा से ही अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती और सस्ती मोटरसाइकिल रही है। TVS अपाचे RTR 160 4V भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी मोटरसाइकिल है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए भारत में अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते अब इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो चूका है।

वेरिएंटडाउनपेमेंट (एक्स-शोरूम)EMI (प्रति माह)
डिस्क ब्लूटूथRs. 14,713Rs. 4,245
डिस्कRs. 14,351Rs. 4,161
ड्रमRs. 13,967Rs. 4,037

यह भी देखिए: 2024 KIA Sonet जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए नई कीमत

Leave a Comment