KIA Seltos मिलेगी इस दिवाली कम कीमत व आसान EMI प्लान पर

Kia Seltos SUV

अगर आप भी आपके लिए एक शानदार कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है, जो की शानदार फीचर्स, तगड़ी परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आये, तो आपके लिए किआ की seltos SUV एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। किआ की seltos SUV इस कंपनी के तरफ से भारत में लांच करी गई पहेली SUV है। इस गाडी को भारतीय मार्किट के अंदर किआ ने 2019 में लांच किया था, तबसे लेके अभी तक बदलते समय के साथ साथ इस गाडी में भी कई सारे बदलाव देखे गए है, जो की इसे पहले से भी ज्यादा बढ़िया बनाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ Seltos SUV
किआ Seltos SUV

किआ Seltos में आपको स्ट्राइकिंग मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस SUV को मार्किट में मजूद अन्य किसी भी कॉम्पैक्ट SUV से अलग दिखता है। इस SUV में आपको फ्रंट में बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप, स्पोर्टी बम्पर, फोग लैंप और स्किड प्लेट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो वह आपको 18 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील, रूफ रेल, क्रोम विंडो लाइन, जैसे कई डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

किआ seltos में आपको स्पेसियस और प्रीमियम केबिन देखने को मिल जाता है, जहा पे आप आराम से पांच लोगो को बैठा सकते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको मिनिमलिस्ट और एलिगेंट लेआउट वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इस गाडी के डैशबोर्ड में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एन्ड्रियड ऑटो, एप्पल कार प्ले और UVO कनेक्ट जैसी टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस गाडी में आपको बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। किआ Seltos में आपको ADAS अलर्टस, वायरलेस चार्जर, USB पोर्ट, एयर पूरिफिएर, ट्रैक्शन मोड जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

किआ Seltos SUV
किआ Seltos SUV

किआ Seltos एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाडी के अंदर आपको तीन प्रकार के इंजन देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन। जहा पे इस गाडी में दिया गया 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 115 PS की पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वही 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इस गाडी में 140 PS की पावर और 242 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में दिया गया 1.5 लीटर का डीजल इंजन, 115 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको तीन प्रकार के अलग अलग ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

इंजन प्रकारपावर (PS)टॉर्क (Nm)
1.5 लीटर पेट्रोल115144
1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल140242
1.5 लीटर डीजल115250

किफायती कीमत और EMI प्लान

किआ मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे उतरती आइये है। किआ ने अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV के साथ भी ऐसा ही किया है। Kia Seltos की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹20.30 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा किया ने अपनी इस कॉम्पैक्ट SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस SUV को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

प्रकारमूल्य (एक्स-शोरूम)EMIडाउन पेमेंट
HTE₹10.90 लाख₹25,004₹1.31 लाख
HTK₹11.99 लाख₹27,472₹1.44 लाख
HTK Plus₹13.29 लाख ₹30,436₹1.60 लाख
HTX₹14.99 लाख₹34,350 ₹1.80 लाख
HTX Plus₹17.29 लाख ₹39,593₹2.08 लाख
GTX Plus S Turbo DCT₹20.30 लाख₹43,467₹2.28 लाख
GTX Plus S Diesel AT₹20.30 लाख₹43,467₹2.33 लाख
X-Line S Turbo DCT₹20.30 लाख₹43,886₹2.31 लाख
X-Line S Diesel AT₹20.30 लाख₹44,873₹2.36 लाख

यह भी देखिए: ऑफ-रोड गाड़ियों पर चल रहा है इस दिवाली भारी डिस्काउंट

Leave a Comment