Bajaj Pulsar NS400 बाइक होगी जल्द लांच, जानिए डिटेल व कीमत

बजाज Pulsar NS400 मोटरसाइकिल

बजाज ऑटो, भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी किफायती व् पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। बजाज ने अभी हाल ही में अपनी नई Pulsar NS400 को दुनिया के सामने शोकेस किया है। बजाज की Pulsar NS400 असल में एक नई नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है, जो की भारत में जल्द ही 2024 में लांच होने वाली है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज Pulsar NS400
बजाज Pulsar NS400

बजाज pulsar NS400 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस बाइक में आपको 373cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है, जो की डोमिनार 400 में इस्तेमाल किया जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 40 PS की पावर और 35 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। ऐसा करके यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल में से एक होगी। इस इंजन के साथ आपको एक 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच के साथ आता है।

पैरामीटरBajaj Pulsar NS400
इंजन टाइपलिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
इंजन वॉल्यूम373cc
पावर40 PS
पीक टॉर्क35 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड, स्लिपर क्लच

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स

बजाज Pulsar NS400
बजाज Pulsar NS400

बजाज Pulsar NS 400 में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जैसा आपको pulsar NS200 में देखने को मिलता है। pulsar सीरीज की मोटरसाइकिल भारत के अंदर अपने शार्प और एग्रेसिव स्टाइलिंग के लिए जानी जाती है। हालांकि NS400 में आपको कुछ मॉडर्न उपदटेस देखने को मिल जायेंगे, जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से भी ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम बना देंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको नए LED हेडलैंप, नया फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन, नया एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

मॉडर्न चेसी

बजाज Pulsar NS400 में आपको पेरिमीटर फ्रेम देखने को मिल जायेगा, जो की NS200 और डोमिनार 400 दवारा भी इस्तेमाल किया जाता है। यह फ्रेम अपनी रिगिडीटी और स्टेबिलिटी के लिए जाना जाता है। इसके अलावा यह फ्रेम मोटरसाइकिल की हैंडलिंग और परफॉरमेंस को भी बड़ा देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको उपसीडे डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा।

यह भी देखिए: Bajaj Avenger बाइक की डिटेल, कीमत व नए EMI प्लान

Leave a Comment