Contents
OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास अभी S1X, S1 एयर व S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो की काफी बढ़िया डिज़ाइन, फीचर व परफॉरमेंस के साथ आते हैं। इन स्कूटरों की बिल्ट क्वालिटी काफी बढ़िया है व कंपनी inki वारंट भी 5 साल तक की दे देती है। आज हम बात कर रहे हैं ओला के माध्यम दर के इ-स्कूटर की जो है ओला S1 एयर। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी ख़ास बातें व देखते हैं इसकी कीमत व EMI प्लान।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे कुल 6 कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में आती है 2700W की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़ा है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 151 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है। ये एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है इस सम्य मार्किट में।
रेंज | 151 Km |
टॉप स्पीड | 90 Kmph |
वजन | 108 kg |
चार्जिंग टाइम | 5 Hrs |
पावर | 2700 W |
हाइट | 792 mm |
मिलते हैं सभी एडवांस फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलते हैं जिनके साथ ये एक आधुनिक लुक देता है। इसमें आपको मिलती है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको मिलेगा USB चार्जर, फास्ट चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, तीन राइडिंग मोड, LED लाइट, LED प्रोजेक्टर लाइट, बड़ा बूट स्पेस व काफी सारे प्रीमियम फीचर जिसके साथ ये एक ख़ास इ-स्कूटर बनता है। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए प्रीमियम व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,38,243 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो की एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ₹40000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2800 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक सबसे बढ़िया ऑप्शन है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए।
यह भी देखिए: Bajaj Pulsar NS400 बाइक होगी जल्द लांच, जानिए डिटेल व कीमत