201km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी ₹1,847 की EMI पर

ePluto 7G Max स्कूटर

इलेक्टिक स्कूटर अब पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय और किफायती बनते चले जा रहे है, भारतीय मार्किट के अंदर भी सरकार दवारा दिए गए इंसेंटिव व् सब्सीडीएस के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना अब पहले से काफी ज्यादा आसान होगया है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस बड़े मार्किट को देख कई सारी कंपनियों ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारतीय मार्किट में बेचना शुरू कर दिया है, इन्ही कंपनियों में से एक Pure EV है, इस कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, ePluto 7G max आज कल बहुत ज्यादा चर्चा में है।

आकर्षक डिज़ाइन

ePluto 7G Max स्कूटर
ePluto 7G Max स्कूटर

ePluto 7G max एक स्टाइलिश व् एलिगेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर ने अपने डिज़ाइन के लिए क्लासिक वेस्पा से प्रेरणा ली है। इस स्कूटर के अंदर आपको आकर्षित गोल हेडलैंप, कर्व फ्रंट एप्रन, क्रोम फिनिश वाले रियरव्यू मिरर, सिंगल पीस सीट, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ePluto 7G max भारतीय मार्किट के अंदर आपको चार अलग अलग आकर्षक रंगो में देखने को मिल जाती है। यह रंग : मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और वाइट है।

मॉडर्न फीचर्स

ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको न केवल बढ़िया डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, बल्कि इसमें आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको LED इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस स्टार्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) भी देखने को मिल जाता है, जो की स्कूटर की हेल्थ और परफॉरमेंस चेक करता है ।

दमदार बैटरी और परफॉरमेंस

ePluto 7G Max स्कूटर
ePluto 7G Max स्कूटर

ePluto 7G max एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर में आपको 3.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, यह बैटरी ऑटोमोटिव इंस्डस्ट्री स्टैण्डर्ड (AIS) 156 से प्रमाणिकता लेके आती है। इस बटेरी पैक को ग्राहक बड़े ही आराम से कही भी स्कूटर से निकल के चार्जिंग पे लगा सकते है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी बड़े ही आराम से 5 साल या 50,000 Km तक चलाई जा सकती है, इसलिए इसमें आपको इन दोनों में से जो भी पहले हो जाये, उसकी वारंटी मिलती है।

ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया बैटरी के साथ साथ दमदार मोटर भी दी गई है। यह मोटर इस स्कूटर के अंदर 2.4 kw का पीक पावर आउटपुट देती है, इसके अलावा यह मोटर 60 Nm का पीक टार्क भी पैदा करती है। इस स्कूटर के अंदर आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 201 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 60 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है, और इसमें आपको 150 kg की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी3.5 किलोवॉट-घंटा लिथियम-आयन (AIS 156 मानक)
मोटर2.4 किलोवॉट पीक पॉवर आउटपुट
मोटर टॉर्क60 NM
राइडिंग मोड्सइको, सिटी, स्पोर्ट
रेंजप्रभावशाली 201 किलोमीटर
टॉप स्पीड60 किलोमीटर प्रति घंटा
पेलोड क्षमता150 किलोग्राम

किफायती कीमत और EMI प्लान

Pure EV कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इस कंपनी ने अपनी ePluto 7G max स्कूटर को भी भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.15 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा Pure EV कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस स्कूटर को खरीद पाना अब पहले से भी ज्यादा किफायती हो चूका है ।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI
रु. 11,500रु. 1,03,500रु. 3,329
रु. 23,000रु. 92,000रु. 2,954
रु. 34,500रु. 80,500रु. 2,583
रु. 46,000रु. 69,000रु. 2,215
रु. 57,500रु. 57,500रु. 1,847

यह भी देखिए: Honda Activa 6G और Suzuki Access 125 में से कोनसा स्कूटर है बढ़िया

Leave a Comment