Contents
Pure EV के सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को इतना पसंद कर रहे है जितना पहला कभी नहीं किया। सब लोग अब ई-व्हीकल लेना चाहते हैं क्यूंकि आज के जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में मौजूद हैं उनमे न केवल बढ़िया रेंज मिलती है बल्कि इनमे आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर। लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जाने का एक ये कारण भी है की अब पेट्रोल के दाम आसमान को छू रहे हैं वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी सस्ता पड़ता है। आज हम बात करने जा रहे हैं Pure EV के सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपको देंगे हर प्रकार की संतुस्ती व इन्हे लेकर आपको थोड़ा सा भी नहीं पछताना पड़ेगा। आइये देखते हैं Pure EV के सबसे दमदार स्कूटर।
1. Pure EV E Pluto
सबसे पहले हम बात करेंगे कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसकी कीमत शुरू होती है ₹74,999 रुपए से। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 1.8 kWh की पोर्टेबल बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 85 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है जो की एक अच्छी स्पीड है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इस ई-स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपके कामों को आसान बना देगा।
2. E Pluto 7G
यह कंपनी का दूसरा बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 90 से 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ₹83,999 रुपए की शुरुवात कीमत पर जिसमे मिलता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देना वाला मोटर व 2500w की बैटरी। कंपनी इसकी बैटरी 40,000 किलोमीटर तक वारंटी भी देती है जो इसे और भी ख़ास बना देता है। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो Pure EV ने इसमें सभी बढ़िया फीचर्स डाले हैं जो आपकी राइड की आसान बना देंगे।
3. E Pluto 7G Pro
ये स्कूटर 7G का बड़ा मॉडल है जिसमे 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। इस ई-स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹94,999 रुपए से जो की एक बढ़िया कीमत है इतनी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इसमें 1500w की BLDC हब मोटर मिलती है जो स्कूटर को 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देता है। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको ड्राइविंग मोड, टच स्क्रीन डिस्प्ले, एलाय व्हील, USB चार्जर, LED लाइट जैसे सभी फीचर देखने को मिलेंगे।
4. E Trance Neo
ये कंपनी का एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड भी मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹81,999 रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है। इसमें आपको मिलती है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज़ रफ़्तार व साथ में आ जाती है 120 किलोमीटर की रेंज। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए सबसे बढ़िया है अगर आप Pure EV का ई-स्कूटर चाहते हैं तो।
5. E Trance+
अब आते हैं कंपनी के सबसे छोटे इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जिसकी कीमत शुरू होती है ₹70,999 रुपए से। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगा 85 किलोमीटर की रेंज व साथ में 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देना वाली मोटर। यह स्कूटर कम फीचर्स के साथ आता है लेकिन इसका लोड कैपेसिटी काफी बढ़िया है जो इसे एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता है। आप इसे अपने बिज़नेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।