जानिए कब होगी Hero Splendor इलेक्ट्रिक भारत में लांच

हीरो Splendor इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर शुरू हो चुका है। कई सारी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, बस, ऑटो, रिक्शा और मोटरसाइकिल को मार्केट में पेश कर रही हैं। इसमें हीरो, भारत का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल निर्माता, पीछे नहीं है। हीरो की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल, Splendor का इलेक्ट्रिक वर्जन के जल्द ही मार्केट में आने की उम्मीद है।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो Splendor इलेक्ट्रिक
हीरो Splendor इलेक्ट्रिक

हीरो की आने वाली Splendor इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 240 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाएगी, इसका मतलब है की अब आप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से दूर दूर तक भी सफर कर पाएंगे। इसके अलावा इस स्कूटर में दी गई बैटरी रेमोवबले होगी, जो की स्कूटर से बड़े ही आराम से निकली जा सकेगी और कही भी चार्ज की जा सकेगी। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी, जो की इस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के हिस्सब से काफी बढ़िया है।

मॉडर्न फीचर्स

हीरो Splendor इलेक्ट्रिक
हीरो Splendor इलेक्ट्रिक

Hero की Splendor इलेक्ट्रिक में आपको न केवल बढ़िया परफॉरमेंस दिखने को मिलेगी, बल्कि साथ ही इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको कई सारे कमल के फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इस बाइक को चलने के अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया और आरामदायक बना देते है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको डिजिटल ओडोमीटर देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक की रफ़्तार, ट्रिप, बैटरी लेवल जैसी अन्य जानकारी को दिखता है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको बेहतरीन नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा,जजों की स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होके नेविगेशन में मदद करेगा। इसके अलावा इसमें आपको रिवर्स मोड भी हीरो दवारा दिया जायेगा, जिस से की इस मोटरसाइकिल को रिवर्स कर पाना पहले से भी ज्यादा आसान बन जायेगा। इसके अलावा इसमें आपको एंटी थेफ़्ट अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टार्ट बटन और USB पोर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे।

क्या होगी कीमत

हीरो Splendor इलेक्ट्रिक के लांच को लेके अभी तक कोई भी पक्की खबर नहीं आई है। परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर 2024 तक लांच कर दी जाएगी। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करे, तो कुछ सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत 1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। हीरो Splendor के आम पेट्रोल वैरिएंट की बात करे, तो उसकी कीमत ₹80,850 एक्स शोरूम है, उस हिसाब से देखा जाये तो Splendor इलेक्ट्रिक आम पेट्रोल इंजन वाली स्प्लेंडर से लगभग ₹40,000 रुपए ज्यादा की होगी।

यह भी देखिए: 201km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी ₹1,847 की EMI पर

Leave a Comment