इंतज़ार हुआ खत्म ! नई Tata Curvv होगी इस दिन लांच, मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Tata Curvv होगी बोहोत जल्द लांच

टाटा मोटर देश की तीसरी सबसे ज्यादा गाड़ियां और पहली सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है जिनके पास एक से बढ़ कर रे एडवांस टेक्नोलॉजी के व्हीकल हैं। टाटा मोटर आज भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेच रहा है व इनके पास हर सेगमेंट के इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। अब टाटा मोटर अपनी एक और बिलकुल नई गाडी लांच करने जा रहा है जिसका नाम है Curvv। ये टाटा Curvv पहले ICE पॉवरट्रेन के साथ लांच होगी व इस साल के आखिर तक इलेक्ट्रिक में।

चल रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा मोटर ने अपनी आने वाली नई Curvv को दिखाया जिसे शो में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। ये गाडी आने वाले कुछ महीनों में लांच हो जाएगी जिसमे आपको कम से कम तीन पॉवरट्रेन ऑप्शन मिलने वाले हैं। इस गाडी में आपको सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसको काफी प्रीमियम लुक देंगे। ये देश की पहली कूप-स्टाइल मिड-साइज SUV होगी जो Creta, Grand Vitara, Hyryder और Seltos जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

डियमेंशन

Tata Curvv
Tata Curvv
लम्बाई4,308 mm
चौड़ाई1,810 mm
ऊंचाई1,630 mm
व्हीलबेस2,560 mm
बूट स्पेस422-लीटर

पॉवरट्रेन व लांच डेट

Tata Curvv पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में लांच होगी जिसकी बुकिंग बोहोत जल्द शुरू हो सकती है। टाटा मोटर अपनी नई Curvv EV को Creta EV के साथ लांच करेगा क्यूंकि दोनों गाड़ियां एक जैसे सेगमेंट व डायमेंशन के साथ आएँगी। कंपनी पहले इस गाडी के पेट्रोल व डीजल वैरिएंट को लांच करेगी जो बोहोत जल्द मार्किट में आने वाली है।

ऐसे कुछ सोर्स से पता चला है की इस गाडी में Nexon वाला इंजन और गियरबॉक्स हो सकता है जो की 1.5-लीटर है। कंपनी इसमें मिलटीपल गियरबॉक्स ऑप्शन भी देगा जिसमे मैन्युअल, AMT और DCT शामिल हैं। इस गाडी की प्रोडक्शन अप्रैल में शुरू हो जाएगी व इसकी बुकी आने वाले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी।

फीचर व टेक्नोलॉजी

Tata Curvv
Tata Curvv

Tata Curvv में आपको सभी प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक लक्ज़री लुक देंगे। इस गाडी में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, LED लाइट, कीलेस एंट्री, एयर पूरिफिएर, ग्लोव बॉक्स, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल के रेंज में रखेंगे।

यह भी देखिए: Hyundai भारत में लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल SUV, Tata व Mahindra को देगी टक्कर

Leave a Comment