Ola S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज भारत में ओला इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। आज इस ब्रांड के पास सभी बजट के व्हीकल हैं जो किफायती से लेकर हाई-परफॉरमेंस तक आते हैं। ओला का आज सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1X जिसके तीन मॉडल आते हैं। कंपनी अपने इस मॉडल के टॉप वैरिएंट पर अब भारी डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹89,999 हो गई है व आप भी इस स्कूटर को आज ही बुक कर इसको अपना बना सकते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल।
मोटर, बैटरी व चार्जर
ओला S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिल जाती है जिसके साथ जुडी है एक बढ़िया 3kW लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 151 किलोमीटर की IDC रेंज जो रैक वर्ल्ड में 120 किलोमीटर तक आ जाती है।
साथ ही बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ इस स्कूटर में आपको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिल जाएगी। कंपनी इस स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 4 से 7 घंटों में इसको पूरा चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का इ-स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।
मोटर | 2700W BLDC |
बैटरी | 3kW lithium-ion |
रेंज | 151Km |
टॉप स्पीड | 90 km/h |
चार्जिंग टाइम | 4-7hr |
फीचर व टेक्नोलॉजी
नए ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी एडवांस टेक के फीचर जो इस व्हीकल को काफी यूनिक व एडवांस बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ मोबाइल कनेक्ट कर आप सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं।
साथ ही राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, बूट स्पेस, कीलेस एंट्री व और भी बोहोत से फीचर आपको इसके साथ मिल जाते हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी देती है 30,000 किलोमीटर तक जो इसको और भी बढ़िया ऑप्शन बना देते हैं।
यह भी देखिए: इंतज़ार हुआ खत्म ! नई Tata Curvv होगी इस दिन लांच, मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर