Hyundai भारत में लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल SUV, Tata व Mahindra को देगी टक्कर

Hyundai Tucson 2024

हुंडई भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह असल में एक कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेलिएबलिटी और मॉडर्न फीचर्स के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हुंडई की Tucson एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। इस कार में आपको स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

2024 में हुंडई जल्द ही अपनी नई Tucson को भारत के अंदर लांच करने वाली है। इस कार में आपको कई सारे बदलाव इसके एक्सटेरियर, इंटीरियर और फीचर्स में देखने को मिल जाते है। आइये जानते है की क्यों होगी हुंडई की 2024 Tucson भारत में इतनी खास। और अगर आप 2024 में एक कॉम्पैक्ट SUV लेने का सोच रहे है, तो क्या यह SUV आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगी ?

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई 2024 tuscon
हुंडई 2024 Tucson

2024 हुंडई Tucson में आपको वैसा ही ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की आपको इसके पुराने जनरेशन मॉडल में देखने को मिल जाती है। हलाकि इस नई कार में पहले से भी ज्यादा स्लीकर और चौड़े लुक वाली ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको इंटीग्रेटेड LED हेडलैंप और DRLs देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको नए डिज़ाइन की बड़ी स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा रुग्गड़ लुक देते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई 2024 tuscon
हुंडई 2024 Tucson

2024 Tucson एक पावर कार होने वाली है। इस कार में आपको 2.5 लीटर का चार सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 187 hp की पावर और 241.3 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जायेगा। यह कार भारत के अंदर फ्रंट व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव के विकल्प में लांच की जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको बढ़िया और रेस्पॉन्सिव सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जायेंगे।

पैरामीटरमान
इंजन टाइप2.5 लीटर, चार सिलिंडर
पावर187 hp
पीक टार्क241.3 Nm
ट्रांसमिशन टाइप8 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइव ऑप्शन्सफ्रंट व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव
सस्पेंशन सिस्टमबढ़िया और रेस्पॉन्सिव

क्या हो सकती है कीमत ?

हुंडई कंपनी भारत के अंदर कई सालो से अपनी गाड़ियों को बेचती आरही है। हुंडई भारत के अंदर हमेशा से ही अपने ग्राहकों को ख्याल रकते हुए, अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार भी हुंडई कुछ ऐसा ही करने जा रही है। कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल SUV होगी, जो की आपको एक अच्छा वैल्यू फॉर मनी पैकेज देगी।

यह भी देखिए: बोहोत जल्द भारत में लांच होंगी 4 नई SUV, Tata, Mahindra और Kia

Leave a Comment