Bajaj Chetak में अब मिलेगी ज्यादा स्पीड, रेंज और फीचर, जानिए नई कीमत

बजाज की नई चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो भारत की एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर कई समय से टू व्हीलर मार्किट में अपनी गाड़ियों को लांच करती आरही है। बजाज कंपनी की गाड़िया अपने लौ मेंटेनन्स और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। बजाज कंपनी की चेतक स्कूटर भारत के अंदर कई दशकों तक राज करि है। यह बजाज की एक आइकोनिक स्कूटर है। इस स्कूटर को आज भी कई लोगो दवारा खूब पसंद किया जाता है।

भारत के अंदर चेतक की इस लोकप्रियता को देख बजाज ने अपनी इस स्कूटर को एक इलेक्ट्रिक अवतार दिया था। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी भारत के अंदर अपनी मेटल बॉडी के और बढ़िया परफॉरमेंस के चलते खूब पसंद किया जा रहा है। बजाज ने अभी हाल ही में अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक प्रीमियम वैरिएंट, बजाज चेतक प्रीमियम भारत में लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पहले से भी ज्यादा आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर
चेतक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

चेतक प्रीमियम को बनाते वक्त बजाज ने अपनी आइकोनिक स्कूटर, चेतक से प्रेरणा ली है। इस चेतक प्रीमियम स्कूटर में आपको वही क्लासिक और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की आपको पुरानी चेतक में देखने को मिल जाता था। इस स्कूटर में आपको कुछ मॉडर्न मॉडर्निटी के टच भी दिए गए है। इस स्कूटर में आपको मेटल बॉडी पैनल देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम लुक और फील देते है। इस स्कूटर में आपको स्मूथ फ्लोइंग लाइन, LED लाइटिंग और टर्न सिग्नल सेकेंटिअल ब्लिंकिंग के साथ देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 Bajaj Chetak Premium Display
2024 Bajaj Chetak Premium Display

चेतक प्रीमियम में आपको एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 4 kw की पीक पावर देती है। इसके अलावा यह दमदार मोटर के कारण इस स्कूटर में आपको 16 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक मोटर में आपको 3 kwh की IP67 रेटेड लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 100% तक पूरा चार्ज होने में 4.3 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर में आपको 127km की रेंज और 73 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

पैरामीटरविवरण
पावर4 kW (पीक)
टॉर्क16 Nm (पीक)
बैटरी3 kWh, लिथियम आयन, IP67 रेटेड
चार्जिंग समय0 से 100%, 4.3 घंटे
रेंज127km
टॉप स्पीड73 kmph

किफायती कीमत

बजाज ऑटो भारत के अंदर शुरुवात से ही अपनी सभी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। बजाज की चेतक प्रीमियम को भी इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,35,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। अगर इस स्कूटर की पिछले मॉडल से तुलना की जाए तो, इस स्कूटर में आपको कीमत में ₹15,000 की बढ़ोतरी देखने को मिल जाती है

डाउन पेमेंटEMI (प्रति महीना)
₹ 6,935₹ 4,587
₹ 13,871₹ 4,342
₹ 20,806₹ 4,097
₹ 27,742₹ 3,852
₹ 34,677₹ 3,607

यह भी देखिये: भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई पावरफुल बाइक, जानिए पावर व कीमत

Leave a Comment