Maruti Suzuki भारत में लांच करेगी 3 नई कमाल की गाड़ियां

मारुती सुजुकी की नई आने वाली गाड़िया

मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी वाली किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है। यह कंपनी कुछ समय से लगातार SUV सेगमेंट के अंदर अपने लाइनअप को बड़ा करने की कोशिश में लगी हुई है। भारत के अंदर इस वक्त SUVs का बहुत ही ज्यादा चलन है। कई सालो से भारतीय मार्किट के अंदर SUVs का ही शाशन चल रहा है। ऐसे में अब मारुती सुजुकी भी जल्द ही भारत में अपनी ये तीन SUVs को लांच करने वाली है।

1. नई मारुती ग्रैंड विटारा

नई मारुती ग्रैंड विटारा
नई मारुती ग्रैंड विटारा

यह एक नई 7 सीटर SUV होगी, जो की मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा पे आधारित होगी। इस कार को इंटरनेशनल मार्किट में बेचा जाता है। ग्रैंड विटारा एक प्रीमियम कार है, जो की मारुती सुजुकी की ओर से आती है। इस कार को भारत में लांच करके मारुती सुजुकी टाटा सफारी और हुंडई अलकाज़ार को बराबर की तकर देगी। ग्रैंड विटारा में आपको स्पेसियस व् लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको पेट्रोल इंजन और 4WD सिस्टम दिया जाएगा।

2. मारुती सुजुकी माइक्रो SUV

मारुती सुजुकी माइक्रो SUV
मारुती सुजुकी माइक्रो SUV

मारुती सुजुकी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई सब 4 मीटर SUV को लांच करने वाली है। यह कार असल में टाटा पंच, रीनॉल्ट कीजर और निसान मैगनाईट जैसी गाड़ियों को टकर देने के लिए लाइ जा रही है। इस माइक्रो SUV को Y43 का कोडनेम दिया गया है। यह कार असल में फ्यूचर S कांसेप्ट पे आधारित होगी, जो की 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस करी गई थी। इस कार में आपको फूंकी और यूथफुल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

3. मारुती सुजुकी evx

मारुती सुजुकी evx
मारुती सुजुकी evx

यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जो की मारुती सुजुकी के तरफ से आने वाली उनकी पहेली इलेक्ट्रिक EV होगी। इस कार को मारुती सुजुकी जल्द ही 2024 में भारत के अंदर लांच करने वाली है। यह कार असल में मारुती सुजुकी e सर्वाइवर कांसेप्ट पे आधारित एक कार है। इस कार को 2017 के टोक्यो मोटर शो में शोकेस किया गया था। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

यह कार फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस कार के अंदर आपको लॉन्ग रेंज, फ़ास्ट चार्जिंग और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। यह कार भारत के अंदर टाटा नेक्सॉन, mg ZS EV और हुंडई कोना जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस कार के अलावा मारुती सुजुकी वैगन R इलेक्ट्रिक, फ्रांस EV जैसी गाड़ियों पे भी काम कर रही है, जो की जल्द ही भारत की सड़को पे देखने को मिल जाएँगी।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई कमाल की SUV गाड़ियां

Leave a Comment