270km रेंज के साथ भारत में लांच हुई नई इलेक्ट्रिक कार

Mini Cooper SE

मिनी कूपर SE असल में आइकोनिक मिनी हैचबैक का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार है। इस कार में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और एफिशिएंसी का कॉम्पैक्ट पैकेज देखने को मिल जाता है। मिनी कूपर SE भारत में फेब्रुअरी 2022 में लांच कर दी गई थी। यह भारत के अंदर ब्रिटिश ब्रांड मिनी कूपर के तरफ से आने वाली पहेली इलेक्ट्रिक कार है। अगर आप आपके लिए एक स्टाइलिश, परफॉरमेंस वाली कॉम्पैक्ट हैचबैक कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए मिनी कूपर SE एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मिनी कूपर SE
मिनी कूपर SE

मिनी कूपर SE देखने में उसकी पेट्रोल से चलने वाली सिबलिंग, मिनी कूपर S जैसी ही दिखती है। हलाकि मिनी कूपर S से थोड़ा अलग SE को दिखाने के लिए मिनी कूपर ने SE में कुछ नए व अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट जोड़े है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको नई ग्रिल, ORVMs और एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी में आपो नए LED हेडलैंप और टेल लैंप भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको काले रंग की रूफ, ड्यूल टोन बॉडी कर और बोनट पे स्ट्राइप देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 211 लीटर की बड़ी बूट स्पेस दी गई है।

मॉडर्न फीचर्स

मिनी कूपर SE एक फीचर्स से भरी हैचबैछ है। इस गाडी में आपको कई सारे कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इसे आरामदायक और कनविनिएंट बनाते है। इसके अलावा इस कार में आपको 5.5 इंच का कलर MID देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज और ड्राइविंग मोड जैसी चीज़ो को दिखता है। मिनी कूपर SE में आपको 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको एप्पल कारप्ले, नेविगेशन और वायरलेस चार्जिंग जिसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

दमदार मोटर

मिनी कूपर SE
मिनी कूपर SE

मिनी कूपर SE एक पावरफुल हैचबैक है, इस गाडी में आपको 32.6 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी इस कार को फुल चार्ज पे बड़े ही आराम से 270 Km की लम्बी रेंज देदेती है। इस कार में आपको एक पावरफुल हब माउंटेड मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 181 bhp की पावर और 270 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस हैचबैक में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है और यह कार मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस गाडी को 0 से 80% तक चार्ज होने में मत्र 36 मिनट का समय लगता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

मिनी कूपर SE भारत के अंदर आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है, 3 डोर और चार्ज एडिशन। जहा पे इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹53.50 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹55 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा मिनी कूपर ने अपनी इस हैचबैक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
3-डोर ₹ 53.50 लाख₹ 1,06,690₹ 5.61 लाख
Charged Edition₹ 55 लाख₹ 1,09,833₹ 5.79 लाख

यह भी देखिए: MG भारत में लांच करेगा नई SUV जो देगी Creta, Seltos को कड़ी टक्कर

Leave a Comment