MG भारत में लांच करेगा नई SUV जो देगी Creta, Seltos को कड़ी टक्कर

MG Baojun 510 SUV

अगर आप आपके लिए एक नई SUV की तलाश कर रहे है, जिसमे की आपको स्पेसियस केबिन, पावरफुल इंजन और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिले। अगर हां तो आपके लिए MG की जल्द ही नई आने वाली SUV, MG Baojun 510 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। MG Baojun 510 एक कॉम्पैक्ट SUV है ,जो की Baojun 510 पे आधारित SUV है, यह SUV चाइना के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

डिज़ाइन और फीचर्स

MG Baojun 510 SUV
MG Baojun 510 SUV

MG Baojun 510 में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के फ्रंट में आपको चौड़ी ग्रिल, क्रोम एक्सेंट और लौ सेट हेडलैंप देखने को मिल जाता है, जो की LED DRLs के साथ आता है। इसके आल्वा इस SUV में आपको बड़ा बम्पर देखने को मिल जाता है, जो की फोग लैंप और स्किड प्लेट के साथ आता है। इस गाडी में आपको साइड प्रोफाइल में काले रंग की क्लाद्डिंग, रूफ रेल, 16 इंच के एलाय व्हील, अतियादी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको स्लोपिंग रओफ्लिने, स्पोइलर, शार्क फिन ऐन्टेना, स्लीक टेल लैंप जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

MG Baojun 510 SUV
MG Baojun 510 SUV

MG Baojun 510 एक पावरफुल सब कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी में आपको 2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह डीजल इंजन इस गाडी में 150 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है। इस गाडी में आपको 18 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाएगी। अगर इस गाडी की टॉप स्पीड की बात, करे तो यह SUV 180 kmph की अपनी टॉप स्पीड तक की रफ़्तार को पकड़ सकती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 200 Mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस और 2500 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
गाड़ी का नामMG Baojun 510
इंजन किस्म2 लीटर डीजल
पावर150 PS
पीक टार्क320 Nm
ट्रांसमिशन सिस्टमआटोमेटिक
माइलेज18 kmpl
टॉप स्पीड180 kmph
ग्राउंड क्लीयरेंस200 mm
व्हीलबेस2500 mm

कीमत और लांच तिथि

MG Baojun 510 की कीमत को अभी तक MG ने ऑफिशियली भारत में घोषित नहीं किया है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह गाडी भारत में महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। ऐसा कहा जा रहा है, की यह गाडी भारत में पांच आकर्षित रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाएगी। इस गाडी के लांच तिथि की बात करे, तो हो सकता है की MG मोटर्स इस गाडी को भारत में दिसंबर के मध्य या अंत में लांच करे।

यह भी देखिए: नई Volkswagen Polo जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कीमत और लांच डेट

Leave a Comment