319km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी आसान EMI पर

सिट्रोएन eC3

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक गाड़िया अब बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और एक्सेसिबल होती जा रही है। अब हर कोई ICE इंजन वाली गाड़ियों से पलायन कर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक कार हलाकि बहुत ज्यादा महंगी, बल्की और ब्लांड होती है। मार्किट के अंदर इसी समस्य को सुलझाते हुए सिट्रोएन ने अपनी नई ec3 को भारत में लांच किया है। यह एक कॉम्पैक्ट, किफायती और एक्सप्रेसिव इलेक्ट्रिक हैचबैक है। अगर आप भी आपके लिए एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक की तलाश में थे, तो आपके लिए सिट्रोएन की ec3 के बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

सिट्रोएन eC3
सिट्रोएन eC3

सिट्रोएन की ec3 सिर्फ एक कार नहीं है, बल्कि एक स्टेटमेंट है। इस गाडी में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसे मॉडर्न बनता है और मार्किट में अन्य किसी भी हैचबैक से अलग दिखता है। इस गाडी में आपको स्लीक और एलिगेंट बॉडी देखने को मिल जाता है, जहा पे इसके फ्रंट में आपको बड़ी ग्रिल और LED हेडलाइट दी गई है। ec3 में आपको कई सारे कस्टमाईजेस्शन के विकल्प भी देखने को मिल जाते है जैसे की : 10 बॉडी कलर, चार रूफ के रंग और तीन प्रकार के इंटीरियर अम्बिएंस। सिट्रोएन ec3 में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

सिट्रोएन eC3
सिट्रोएन eC3

Citroen ec3 में न केवल एक स्टाइलिश परन्तु पावरफुल और एफ्फिसिएंट गाडी भी है। इस गाडी में आपको 44 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी इस SUV को 319 Km की बढ़िया रेंज देदेती है। इसके अलावा eC3 में आपको रैपिड चरिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल कर आप इस SUV को मत्र 26 मिनट में 20% से 80% तक इसके 100kw के पब्लिक चार्जर से चार्ज कर सकते है। इस गाडी में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट।

किफायती कीमत और EMI प्लान

Citroen eC3 न केवल एक स्टाइलिश पर साथ ही एफ्फिसिएंट कार भी है। इस गाड़ी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹12.68 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा citroen ने ec3 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल स्थान पर मूल्यEMI (8.5% ब्याज दर)डाउनपेमेंट (20%)
Live₹ 11.50 लाख₹ 21,230₹ 2.30 लाख
Feel₹ 12.38 लाख₹ 22,837₹ 2.48 लाख
Feel DT₹ 12.68 लाख₹ 23,408₹ 2.54 लाख

Leave a Comment