₹2200 की EMI पर मिलेगा ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

बेनलिंग Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत ज्यादा लोकप्रिय और किफायती होते जा रहे है। भारत की सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए, इनकी खरीदी पे बढ़िया इन्सेन्टिव्स और सब्सिडी दे रही है। भारत के अंदर हल फ़िलहाल में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मजूद है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है बेनलिंग Aura। बेनलिंग असल में भारत के अंदर एक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की हाई क्वालिटी और हाई परफॉरमेंस वाली टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की बेनलिंग औरा एक पावरफुल स्टाइलिश और आरामदायक इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

आकर्षक डिज़ाइन

बेनलिंग Aura
बेनलिंग Aura

बेनलिंग Aura एक रेट्रो स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की इतालियन स्कूटरों से प्रेरणा लेती है। इस स्कूटर में आपको कर्ववि और एलिगेंट बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इस स्कूटी में आपको फ्रंट में मिरर, रियर ग्रैब रेल, अतियादी देखने को मिल जाते है। औरा भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : मैट ब्लैक, मैट पल्म पर्पल और ग्लॉस ब्लू। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मूवेबल हेडलैंप देखने को मिल जाता है, जो की फेंडर में माउंटेड होता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको गोल आकर की LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

बेनलिंग aura में आपको कई सारे कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की स्मार्ट होने के साथ साथ कनविनिएंट भी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको स्टार्ट स्टॉप बटन, स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्टेंस, स्मार्ट चाबी, एंटी थेफ़्ट अलार्म, पार्किंग असिस्ट मोड, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको चार प्रकार के राइडिंग मोड भी दिए गए है : लौ, इको स्पोर्ट्स और टर्बो। इसके अलावा इसमें आपको रेगेराटीवे ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार इंजन

बेनलिंग Aura
बेनलिंग Aura

बेनलिंग Aura एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.5 kw की दमदार BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 72V/40Ah की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरी चार्ज होने पे 120 Km की शानदार रेंज देदेती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 60 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर का कर्ब वजन 110 Kg का है, और इसमें आपको 775 Mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज हो जाती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

बेनलिंग aura एक स्टाइलिश और फीचर्स से भरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कमल की परफॉरमेंस और बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेनलिंग ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे उतरा है। इस स्कूटर की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹91,667 रुपए एक्स शोरूम से शुर हो जाती है। इसके अलावा बेनलिंग कंपनी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

कार्यकाल (महीने)ब्याज दर (%)EMI (रुपये)कुल ब्याज (रुपये)कुल भुगतान (रुपये)
129.459,5834,4861,14,000
249.455,0888,6201,18,134
369.453,50612,7071,22,221
489.452,72216,7471,26,261
609.452,25320,7401,30,254
यह भी देखिए: KTM लांच करेगा किफायती कीमत वाली एडवेंचर 390 बाइक

Leave a Comment