Honda SP125 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Honda SP 125

अगर आप आपके लिए एक डिसेंट परफॉरमेंस, बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपको एक बार हौंडा SP 125 को जरूर देखना चाहिए। हौंडा भारत में एक भरोसेमंद टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की किफायती कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर्स वाली टू व्हीलर बनाने के लिए जानी जाती है। हौंडा की SP 125, भारत के अंदर 125cc के सेगमेंट में हौंडा की सबसे ज्यादा प्रीमियम मोटरसाइकिल है।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा SP 125
हौंडा SP 125

हौंडा SP 125 के शार्प और स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल है, जो की यंग और अर्बन राइडर की पसंद को देख के डिज़ाइन करी गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पोड LED हेडलाइट, बॉडी कलर हेडलाइट काव्ल, फ्यूल टैंक श्रॉड्स के साथ, साइड स्लुंग एग्जॉस्ट, क्रोम हीट शील्ड, बॉडी के रंग की पीलिओन ग्रैब रेल, आतियादी जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मि जाता है, जो की गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको इंडिकेटर, रेंज, फ्यूल इकॉनमी जैसी जानकारी को दिखती है। इस बाइक भारत के अंदर 5 आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

दमदार इंजन

हौंडा SP 125
हौंडा SP 125

हौंडा SP 125, हौंडा की 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 123.94 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 10.7 bhp की पावर को 7,500 rpm पे और 10.9 Nm के पीक टार्क को 6000 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस इंजन में आपको पिस्टन कूलिंग जेट टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की इंजन के तापमान को काम रखती है। इस बाइक में आपको 11 लीटर का फ्यूल तक और 65 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

Honda SP 125इंजन विशेषताएं
इंजन 123.94 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर10.7 bhp @ 7,500 rpm
टार्क10.9 Nm @ 6,000 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड
फ्यूल कैपेसिटी11 लीटर
माइलेज65 Kmpl

किफायती कीमत और EMI प्लान

Honda भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हौंडा की SP 125 भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे लांच करी गई थी। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹86,017 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, और इस गाडी के टॉप वैरिएंट की लिए मत्र ₹90,567 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस गाडी के लिए हौंडा ने अभी कुछ नए EMI प्लान निकाले है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल स्थान पर मूल्य (दिल्ली)EMI (36 महीने, 10% ब्याज)डाउनपेमेंट (10% मूल स्थान पर)
Drum₹ 86,017₹ 2,891₹ 8,602
Disc₹ 90,017₹ 3,031₹ 9,002
Sports Edition₹ 90,567₹ 3,050₹ 9,057

यह भी देखिए: ₹2200 की EMI पर मिलेगा ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment