नई KTM Duke 250 मिलेगी ₹2.39 लाख की कीमत पर, जानिए EMI प्लान

KTM duke 250 मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जिसमे की आपको परफॉरमेंस स्टाइल और अफ्फोर्डेबिलिटी का एक बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिले, तो KTM duke 250 आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह एक स्ट्रीट फाइटर स्टाइल की एग्रेसिव मोटरसाइकिल है, जो की अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल व एजाइल बाइक है। इस मोटरसाइकिल में आपको थ्रिल राइड का बढ़िया अनुभव देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न डिज़ाइन और फीचर्स

KTM Duke 250
KTM Duke 250

KTM कंपनी की मोटोकैक्ले भारतीय मार्किट में अपने मॉडर्न फीचर्स के कारण बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। KTM की duke 250 में भी आपको कई सारे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को इसके सेगमेंट की बाकि मोटरसाइकिल से अलग बनते है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्ट्स बाइक वाला LED लाइटिंग सेटअप देखने देखने को मिल जाता है, जिसमे की आपको शार्प हेडलाइट, स्लीक टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में जो LED हेड लाइट का इस्तेमाल किया गया है, वो KTM 390 से लिया गया है।

इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको एक बढ़िया क्वालिटी का डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की सफर से जुडी सारी जरूरी जानकारी को दिखता है, जैसे की : स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन, ओडोमीटर, ट्रिप, अतियदि। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

पावर व परफॉरमेंस

KTM Duke 250
KTM Duke 250

KTM Duke 250, इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 248 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड DOHC इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 30 PS की पावर और 24 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 6 स्पीड का गियर बॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है, और इस मोटरसाइकिल से आपको 33 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

इस मोटरसीले में आपको तूबलर स्प्लिट टायर ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिलता है, जो की इस मोटरसाइकिल के रिजिड बनाते हुए बढ़िया स्टेबिलिटी भी देता है। इस मोटरसीके का कुल वजन, 179 kg है और इसमें आपको 822 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा KTM duke 250 में आपको फ्रंट में 320 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है ।

कीमत व EMI प्लान

KTM कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है, जहा इनके पावरफुल मोटरसाइकिलो में आपको बढ़िया परफॉरमेंस,स्टाइल और फीचर्स का ब्लेंड के बड़ी ही किफायती दाम पे देखने को मिलत है। KTM ने आपकी duke 250 को भारत के अंदर मत्र 2.38 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया है। जहा पे इस मोटरसाइकिल को खीरदने के लिए आपको कुछ नए व बढ़िया EMI प्लान भी देखने को मिल जाते है, जिनके चलते अब ग्राहक बेहद ही सस्ती EMI पे इस मोटरसाइकिल को खरीद सकते है।

डाउन पेमेंटEMI
₹27,000₹7,833
₹36,000₹7,544
₹54,000₹6,966
₹72,000₹6,388

यह भी देखिए: Ola S1X vs Ola S1X प्लस – कौनसा स्कूटर है बढ़िया?

Leave a Comment