Bajaj Pulsar NS200 मिलेगी मात्र ₹5,000 की EMI पर

Bajaj Pulsar NS200

बजाज Pulsar NS200 भारतीय मार्किट में मिलने वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से एक है, खास कर की यह मोटरसाइकिल सभी यंग जनरेशन व एंथोसिएस्टिक राइडर के बिच काफी ज्यादा पसंद करी जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको परफॉर्मन्स , स्टाइल और अफ्फोर्डेबिलिटी का एक बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। जो भी ग्राहक अभी इस वक्त अपने लिए एक थ्रिलिंग राइड देने वाली मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, तो उनके लिए बजाज Pulsar NS200 के बढ़िया विक्लप हो सकती है।

मॉडर्न डिज़ाइन व फीचर्स

Bajaj Pulsar NS200
Bajaj Pulsar NS200

बजाज Pulsar NS200 में आपको मॉडर्न व एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको कई सारी शार्प लाइन व मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाती है। यह एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल जो की मस्कुलर फ्यूल टैंक, ड्यूल टोन बॉडी पैनल और एजी हेडलैंप यूनिट के साथ आता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्लीक टेल सेक्शन, स्प्लिट सीट और अंडर बेल्ली एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है।

इस बाइक में आपको बढ़िया क्वालिटी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, rpm, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन जैसे, अन्य जानकरी को दिखता है। इसके अलावा इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, LED टर्न सिगनल जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट के अंदर चार रंगो के विक्लप में उतरी गई है।

पावरफुल परफॉरमेंस

बजाज कंपनी की इस पावरफुल मोटरसाइकिल में आपको 199.5 cc का पावरफुल, सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाड़ी में 24.5 PS की पावर और 18.74 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको बजाज का पेटेंटेड किया हुआ ट्रिप स्पार्क टेक्नोलॉजी वाला इंजन देखने को मिल जाता है, जो की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है। बजाज Pulsar NS200 मोटरसाइकिल में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, जिसके कारण यह एक अच्छी मिड रेंज परफॉरमेंस दे देती है।

सस्पेंशन सिस्टम व ब्रैकिंग

Bajaj Pulsar NS200
Bajaj Pulsar NS200

बजाज Pulsar NS200 में आपको रेस्पॉन्सिव हैंडलिंग के लिए बढ़िया सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में बढ़िया ब्रैकिंग के लिए बजाज ने दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक दिए है। जहा पे इसके फ्रंट में आपको 300 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है, वही इसके रियर में आपको 230 mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल चैनल ABS का भी फीचर्स, एक विक्लप के रूप में देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

बजाज की इस Pulsar NS200 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर कोई ग्राहक मत्र 1.49 लाख रुपए की एक्स शो रूम कीमत पे खरीद सकता है। इस कीमत में जो परफॉरमेंस, स्टाइल व फीचर्स ये मोटरसाइकिल लेके आती है, वो इस सेगमेंट में आपको कही भी देखने क नहीं मिलते है। बजाज कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को और भी ज्यादा किफायती बनाते हुए, इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान लांच किये है। इन नए EMI प्लान के कारण अब आप बेहद ही सस्ती EMI पे इस मोटरसाइकिल को खरीद सकते है।

डाउन पेमेंटEMI
₹18,000₹5,103
₹27,0004,814 
₹38,000₹4,461
₹60,000₹3,754 

यह भी देखिए: नई KTM Duke 250 मिलेगी ₹2.39 लाख की कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment