Contents
Kia की तरफ से जल्द ही आने वाली चार गाड़िया
Kia भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सफल ऑटोमोटिव ब्रांड में से एक है। किआ मोटर्स भारत के अंदर अपनी स्टाइलिश, फीचर्स से भरी और वैल्यू फॉर मनी व्हीकल के लिए जानी जाती है। किआ मोटर्स असल में एक कोरियाई ऑटोमेकर है, जो की भारत के अंदर काफी से समय से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ती जा रही है। Kia अभी जल्द ही भारत के अंदर अपनी कुछ नई गाड़ियों को लांच करने वाली है, आइये जानते है की कोनसी होंगी वो गाड़िया।
1. Kia सॉनेट फेसलिफ्ट
Kia सॉनेट एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारत में 2020 में लांच करी गई थी। यह SUV भारत के अंदर अपने लांच से ही, सभी ग्राहकों के बिच बहुत ज्यादा पसंद की जा रही थी। इस SUV में आपको स्टाइलिश मॉडर्न डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन, स्मार्ट फीचर्स और पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। किआ अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी सॉनेट SUV का एक फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने वाली है। इस नई सॉनेट में आपको ने ग्रिल, बम्पर और हेडलैंप देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको इंटीरियर में भी नई टेक्नोलॉजी और एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।
2. Kia EV9
Kia के तरफ से आने वाली इलेक्टिक SUV है, किआ EV9। यह SUV असल में हुंडई ioniq 5 के प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। भारत के अंदर किआ की EV9, इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी। यह इलेक्ट्रिक गाडी भारत में टेस्ला मॉडल Y, MG ZS EV और हुंडई कोना से मुकाबला करेगी। इस EV में आपको फुतुरसीट्रिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा जो की शार्प लाइन के साथ आएगा।
3. नेक्स्ट जेन कार्निवाल
Kia कार्निवाल एक प्रीमियम MPV है जो की किआ मोटर्स के तरफ से भारत में 2020 में लांच करी गई थी। इस गाडी को भी भारत के अंदर बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। इस गाडी में आपको स्पेसियस, आरामदायक और फीचर से भरा केबिन देखने को मिल जाता है। किआ कार्निवाल भारत के अंदर टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मरज़ू और मेरसेदेज़ बेंज V क्लास जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। किआ मोटर्स भारत के अंदर कार्निवाल की सफलता को देख अब जल्द ही भारत में इस गाडी का नेक्स जेनेरशन मॉडल लाने का विचार कर रही है। नई कार्निवाल पहले से भी ज्यादा स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन के साथ आएगी। इसमें आपको बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप, टेल लैंप और क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जायेंगे।
4. किआ सेल्टोस EV
Kia की सेल्टोस एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारत में 2019 में लांच करी गई थी। यह किआ के तरफ से आने वाली इनकी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गाडी है। इस SUV में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन, पावरफुल इंजन और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर किआ सेल्टोस की सफलता और इस गाडी के EV पॉवरट्रेन की मांग को देख, किआ मोटर्स अब जल्द ही भारत के अंदर सेल्टोस EV को लांच करने का सोच रही है। ऐसा माना जा रहा है, की इस EV में आपको 400 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाएगी , और यह EV मत्र 54 मिनट में 0 % से 80 % तक चार्ज हो पायेगी।
यह भी देखिए: Mahindra की 3 नई गाड़ियां जल्द होने जा रही हैं लांच