Suzuki Access 125 स्कूटर के नए EMI प्लान, मत्र ₹2,300 रुपए से शुरू

सुजुकी Access 125

अगर आप भी आपके लिए एक नई स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी, परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ आये, तो आपके लिए सुजुकी Access 125 एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। सुजुकी access 125 भारतीय मार्किट के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। भारत के अंदर यह स्कूटर अपनी किफायती कीमत, बढ़िया माइलेज और शानदार राइड क्वालिटी के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

सुजुकी Access 125
सुजुकी Access 125

सुजुकी Access 125 में आपको कन्वेंशनल और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की अधिकतर ग्राहकों को पसंद आता है। इस स्कूटर में आपको बड़ा हेडलैंप क्रोम की फिनिश के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एप्रन माउंटर टर्न इंडीकेटर्स, स्लीक फ्रंट फेंडर जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के साइड पन्नेल को बहुत ही ज्यादा स्मूथ और सरल बनाया गया है। वही इसके रियर भाग में आपको अनोखे डिज़ाइन वाली टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

आकर्षक फीचर्स

सुजुकी की Access 125 स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ, कई सारे बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर जैसी कई अन्य जानकरी को दिखता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम देखने को मिल जाता है। सुजुकी ने अपनी इस स्कूटर में बड़ी अंडर सीट स्टोरेज भी दी है, जहा आप आराम से एक फुल फेस हेलमेट में रख सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

सुजुकी Access 125
सुजुकी Access 125

सुजुकी Access 125 के पावरफुल स्कूटर है। इसमें आपको 124 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 6750 RPM पे 8.7 PS की पावर और 5500 RPM पे 10 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। Access 125 में आपको 5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको 57 Kmpl की माइलेज भी दी गई है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी स्कूटरों को बेहद ही सस्ते दाम पे लांच करती आरही है। इस बार भी सुजुकी ने ऐसा ही किया है। सुजुकी की access 125 भारत के अंदर मत्र ₹82,201 की एक्स शोरूम कीमत पे लांच करी गई है। इसके अलावा सुजुकी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस स्कूटर को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा सरल होगया है।

प्रकारमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
ड्रम – एलॉय पहियारु. 79,899रु. 2,302रु. 29,693
डिस्क – एलॉय पहियारु. 83,299रु. 2,408रु. 30,467
स्पेशल एडीशनरु. 84,799रु. 2,457रु. 30,887
राइड कनेक्ट एडीशन – डिस्करु. 88,999रु. 2,593रु. 31,893

यह भी देखिए: BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब कम कीमत व EMI पर

Leave a Comment