BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब कम कीमत व EMI पर

BGauss का C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अब बहुत ही ज्यादा किफायती और लोकप्रिय हो गए है। इलेक्ट्रिक वाहनों के किफायती होने का सबसे बड़ा श्रय भारत सरकार दवारा उठाये गए कदम जैसे की इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पे इन्सेन्टिव्स और सब्सिडी, GST को कम करना आतियादी। भारत के अंदर इस वक्त मार्किट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटरों उपलब्ध है। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से जो इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश है वो BGauss का C12i Max इलेक्ट्रिक है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss के तरफ से आने वाली एक स्टाइलिश और स्मार्ट स्कूटर है।

आकर्षक फीचर्स

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक
BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एलिगेंट और स्पोर्टी लुक देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको प्लास्टिक की बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की ABS और PP पैनल से बानी हुई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर सात आकर्षित रंगो के विकल्पों में आती है। इस स्कूटर में आपको टियूबुलर चासी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को स्टेबिलिटी और ताकत देती है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट, टेल लाइट और DRLs भी देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक में आपको डिजिटल कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की कई अलग अलग प्रकार की जानकरी को दिखता है, जैसे की : स्पीड, बैटरी चार्ज स्टेटस, डिस्टेंस टू एम्प्टी, मोड सिलेक्शन आतियादी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है, जिसके मदद से आप अपने फ़ोन को कही भी कभी भी चार्ज कर सकते है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको साइड स्टैंड सेंसर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक
BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक

BGauss C12i Max electric एक पावरफुल PMSM हब मोटर का इस्तेमाल करती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 Kw की पीक पावर पैदा करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 8.5 सेकंड में 0 से 40 Kmph तक की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल की गई इलेक्ट्रिक मोटर IP67 की रेटिंग के साथ आती है। BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक में आपको 3.2 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह एक रिमूवेबल बैटरी है, जिसे की आप निकल के कही भी चार्जिंग पे लगा सकते है। यह बैटरी मत्र 6 से 7 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस बड़ी बैटरी के कारण आपको 135 Km की रेंज देखने को मिल जाती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएँडिटेल्स
मोटर प्रकारPMSM हब मोटर
पीक पावर2.5 Kw
टॉप स्पीड60 Kmph
इलेक्ट्रिक मोटर रेटिंगIP67
बैटरी क्षमता3.2 kwh
बैटरी चार्जिंग का समय6 से 7 घंटे
रेंज135 Km

कीमत और EMI प्लान

BGauss C12i Max electric एक स्टाइलिश और स्मार्ट स्कूटर है, जो की अपने साथ कई सारे आधुनिक फीचर्स और सिटी कम्यूटर के फायदे लेके आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को BGauss ने भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है, इस स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹1,26,153 रुपए एक्स शोरूम है। BGauss ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी ज्यादा किफायती बनते हुए, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है।

डाउन पेमेंटEMI राशि
रु. 10,000रु. 3,818
रु. 20,000रु. 3,487
रु. 30,000रु. 3,156
रु. 40,000रु. 2,825
रु. 50,000रु. 2,494

यह भी देखिए: Royal Enfield Himalayan 452 होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment