Jeep Compass SUV को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Jeep Compass SUV

अगर आप आपके लिए एक लुक्सुरियस व प्रीमियम SUV ढूंढ रहे है, जो की पावरफुल परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आये, तो आपके लिए Jeep कंपनी की Compass SUV के बढ़िया विक्लप हो सकती है। जीप एक अमेरिकन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी लुक्सुरियस ऑफ रोअडिंग गाड़ियों के लिए जानी जाती है। Jeep compass भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUVs में से एक है। इस गाडी में आपको स्टाइल, परफॉरमेंस और कम्फर्ट का परफेक्ट ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Jeep Compass SUV
Jeep Compass SUV

जीप Compass में आपको ड्यूल दोने डार्क ग्रे कंट्रास्ट की रूफ देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इस गाडी में आपको प्रोजेक्टर LED headlamp का पूरा पैकेज देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको अलग अलग डिज़ाइन के एलाय भी दिए गए है इसके अलावा इस SUV के अंदर आपको LED कॉर्नरिंग फोग लैंप, आटोमेटिक हेडलैंप, LED टेल लैंप, रेन सेंसिंग फ्रंट वाइपर, पावर बूट ओपेनिंग, बॉडी के रंग के सिल्ल मॉल्डिंग्स, क्लाद्डिंग जैसे अन्य कई सारे एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसके ब्लैक शार्क वैरिएंट के अंदर आपको नए 18 Inch के काले रंग के एलाय व्हील, काले रंग की रूफ रेल, ब्लैक शार्क का बैज, जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट दिए गए है।

मॉडर्न फीचर्स

जीप Compass में आपको कम्फर्टेबले व कंटेम्पररी स्टाइलिंग प्रीमियम इंटीरियर के साथ देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 8 तरीको से एडजस्ट करि जाने वाली लेदर सीट देखने को मिल जाती है, जो की वेंटिलेशन सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको ड्यूल पाने पैनोरमिक सनरूफ और उकनेक्ट ऑडियो सिस्टम के तरफ से 9 स्पीकर देखने को मिल जाते है। जीप कंपास SUV में आपको 8.4 inch का टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम दिया गया है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको क्रूज कण्ट्रोल, क्लाइमेट कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Jeep Compass SUV
Jeep Compass SUV

Jeep कंपनी की Compass SUV, असल में एक पावरफुल SUV है। इस गाडी के अंदर आपको 4X4 की क्षमता दी गई है, जिसका मतलब है की यह SUV कठिन से कठिन टेर्रिन में भी बड़े ही आराम से चलाई जा सकती है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको दो प्रकार के इंजन देखने को मिल जाते है : 2 लीटर का मल्टीजेट 2 डीजल इंजन और 1.4 लीटर का मल्टीएयर पेट्रोल इंजन। जिसमे से की डीजल इंजन इस गाडी में 350 Nm का टार्क और 173 PS की पावर पैदा करता है, वही इसका पेट्रोल इंजन 163 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। इस SUV में आपको 9 स्पीड AT गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के विक्लप देखने को मिल जाते है।

कीमत व EMI प्लान

जीप कंपनी भारतीय मार्किट में एक प्रीमियम सेगमेंट की गाड़िया बनाने वाली ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर के तोर पे देखि जाती है। इस कंपनी की सभी गाड़िया एक प्रीमियम कीमत के साथ आती है। jeep कंपनी की compass SUV भारतीय मार्किट में मत्र ₹20.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹32.07 लाख रुपए तक जाती है। Jeep कंपनी ने अपनी इस SUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस SUV को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यEMIडाउन पेमेंट
स्पोर्ट 2.0 डीजल₹ 20,49,000₹ 33,296₹ 4,09,800
लॉन्जीट्यूड 2.0 डीजल₹ 22,49,000₹ 36,559₹ 4,49,800
लॉन्जीट्यूड 2.0 डीजल एटी₹ 24,99,000₹ 40,650₹ 4,99,800
नाइट ईगल (ओ) 2.0 डीजल₹ 23,31,000₹ 37,906₹ 4,66,200
लॉन्जीट्यूड (ओ) 2.0 डीजल₹ 23,99,000₹ 38,999₹ 4,79,800
लिमिटेड (ओ) 2.0 डीजल₹ 25,99,000₹ 42,229₹ 5,19,800
ब्लैक शार्क (ओ) 2.0 डीजल₹ 26,49,000₹ 43,078₹ 5,29,800
लॉन्जीट्यूड (ओ) 2.0 डीजल एटी₹ 26,49,000₹ 43,078₹ 5,29,800
मॉडल एस (ओ) 2.0 डीजल₹ 28,29,000₹ 45,992₹ 5,65,800
लिमिटेड (ओ) 2.0 डीजल एटी₹ 28,29,000₹ 45,992₹ 5,65,800
ब्लैक शार्क (ओ) 2.0 डीजल 4X2 एटी₹ 28,69,000₹ 46,641₹ 5,73,800
मॉडल एस (ओ) 2.0 डीजल एटी₹ 30,29,000₹ 49,224₹ 6,05,800
मॉडल एस (ओ) डीजल 4×4 एटी₹ 32,07,000₹ 52,103₹ 6,41,400

यह भी देखिए: Toyota Innova Crysta को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment