450cc इंजन के साथ भारत में लांच होंगी 4 नई बाइक

जल्द लांच होगी ये चार बाइक

भारत के अंदर मोटरसाइकिल का मार्किट और खास कर के प्रीमियम मोटरसाइकिल का मार्किट बहुत ही ज्यादा बड़ा है। भारत के अंदर आज भी ऐसे कई सारे मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट है, जो की एक पावरफुल व स्टाइलिश मोटरसाइकिल को खरीदने का सपना रखते है। भारत के अंदर जल्द ही आने वाले समय में कुछ बहुत ही ज्यादा शानदार 450 cc की मोटरसाइकिल देखने को मिल सकती है। आइये जानते है, की कोनसी होंगी वो शानदार 450 cc की मोटरसाइकिल जो जल्द ही होंगी भारत में लांच।

1. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 भारत की सबसे ज्यादा चर्चित बाइक है, जो की रॉयल एनफील्ड जैसे एक आइकोनिक ब्रांड की ओर से आने वाली है। यह मोटरसाइकिल असल में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 411 का ही एक अपग्रेड मॉडल होगा, जिसमे की आपको पहले से भी ज्यादा परफॉरमेंस व फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस नई हिमालयन में आपको नया लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 40 bhp की पावर और 45 Nm का टार्क पैदा करेगा। ऐसा माना जा रहा है की यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर ₹2.7 लाख रुपए की कीमत पे उतरी जाएगी।

2. Hero Hurikan 440

Hero Hurikan 440
Hero Hurikan 440

हीरो motocorp ने अभी हाल ही में हार्ले डैविडसन के साथ पार्टनरशिप करी है। यह पार्टनरशिप इन्होने हीरो मोटोकॉर्प की एक नई आने वाली मोटरसाइकिल hurikan 440 के लिए करी है। हीरो की hurikan 440 मोटरसाइकिल, हार्ले डैविडसन की x440 के प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। Hurikan 440 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक होगी, जो की हार्ले की x440 से भी ज्यादा एग्रेसिव व स्पोर्टी लुक के साथ आएगी। इस बाइक में आपको एयर आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 27 bhp की पावर और 38 Nm का टार्क पैदा करेगा।

3. रॉयल एनफील्ड हंटर 450

रॉयल एनफील्ड हंटर 450
रॉयल एनफील्ड हंटर 450

रॉयल एनफील्ड के तरफ से भारतीय मार्किट में जल्द ही एक और नई 450 cc की मोटरसाइकिल देखने को मिलने वाली है। इस बाइक का नाम हंटर 450 होगा। यह मोटरसाइकिल भी उसी प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जिसपे की हिमालयन 452 को बनाया जायेगा, हलाकि हंटर 450 हिमालयन 452 के तरह को एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल नहीं होगी, बल्कि यह एक क्लासिक रोडस्टर होगी जो की अर्बन फीचर्स व लुक के साथ आएगी।

4. अप्रिलिअ RS 457

अप्रिलिअ RS 457
अप्रिलिअ RS 457

Aprilia के तरफ से भारत के अंदर जल्द ही एक नई व पावरफुल मोटरसाइकिल अप्रिलिअ RS 457 जल्द ही भारत में लांच होने वाली है। यह एक पावरफुल व प्रीमियम फैरेड मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल को बनाते वक्त अप्रिलिअ ने अपनी RS 660 मोटरसाइकिल से प्रेरणा ली है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस मोटरसाइकिल में 47 bhp की पावर पैदा करेगा। इसके अलावा इसमें आपो 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

यह भी देखिए: हौंडा की Activa EV जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए फीचर्स

Leave a Comment