नई Hyundai i20 N-Line की डिटेल व पूरा EMI प्लान

हुंडई i20 N Line

हुंडई ने अपना नई i20 N Line को कुछ समय पहले भारत में लॉन्च कर दिया था । यह एक स्पोर्टी और स्टाइलिश हैचबैक है जो मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित है। इसका डिज़ाइन, परफॉर्मेंस, और फीचर्स सभी काफी इंप्रेसिव हैं। अगर आप आपके लिए एक स्पोर्टी और हाई परफॉरमेंस वाली हैचबैक की तलाश कर रहे है, जो जो बजट में आये, तो आपके लिए यह कार बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। तो चलिए जानते हैं की इस कार में क्या क्या खास बात है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई i20 N Line
हुंडई i20 N Line

हुंडई i20 N Line का डिज़ाइन काफी आकर्षक और ऊर्जावान है। इसमें आपको फ्रंट में एक प्रमुख बम्पर, टेक्सचर्ड कैस्केडिंग ग्रिल, और स्लीक रियर बम्पर मिलते हैं जो इसकी लुक को बढ़ाते हैं और एयरोडायनामिक परफॉर्मेंस भी सुधारते हैं। इसके साथ ही इसमें LED हेडलैंप्स, टेल लैंप्स, फॉग लैंप्स, और साइड इंडिकेटर्स भी हैं जो इसकी स्पोर्टीनेस को और भी बढ़ाते हैं। इस कार में आपको 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, डुअल-टोन रूफ, शार्क फिन एंटीना, और N Line बैजिंग भी मिलते हैं जो इसकी पर्सनैलिटी को और भी मजबूत बनाते हैं। इस कार को आप 7 अलग-अलग रंगों में चुन सकते हैं।

दमदार इंजन

हुंडई i20 N Line
हुंडई i20 N Line

हुंडई i20 N Line में आपको एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है, जो है 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 118 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को आप मैनुअल या ऑटोमैटिक (DCT) ट्रांसमिशन के साथ ले सकते हैं। इस कार की फ्यूल एफिशिएंसी 14.6 kmpl है मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए और 13.9 kmpl है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए। इस कार का परफॉर्मेंस काफी स्मूथ और रिस्पॉन्सिव है और इसमें आपको पैडल शिफ़टर्स, ड्राइव मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं जो ड्राइविंग अनुभव को और भी मजेदार बनाते हैं। इस कार का सबसे खास फीचर है इसका स्पोर्टी एग्जॉस्ट साउंड जो इसकी स्पोर्टीनेस को और भी हाइलाइट करता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

हुंडई i20 N Line एक मजेदार और मूल्यवान कार है जो आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, परफॉर्मेंस, फीचर्स, और सुरक्षा सभी में अच्छा पैकेज देती है। इस कार की कीमत ₹9.99 लाख से ₹12.47 लाख तक जाती है, जो इस सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धी है। इसके अलावा हुंडई ने अपनी इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा किफायती हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (प्रति माह)डाउनपेमेंट
N6 iMT₹ 9.99 लाख₹ 18,451₹ 1.11 लाख
N6 iMT ड्यूल टोन₹ 10.14 लाख₹ 18,724₹ 1.13 लाख
N6 DCT₹ 11.10 लाख₹ 20,492₹ 1.24 लाख
N6 DCT ड्यूल टोन₹ 11.25 लाख₹ 20,765₹ 1.25 लाख
N8 iMT₹ 11.22 लाख₹ 20,704₹ 1.25 लाख
N8 iMT ड्यूल टोन₹ 11.37 लाख₹ 20,977₹ 1.27 लाख
N8 DCT₹ 12.32 लाख₹ 22,745₹ 1.37 लाख
N8 DCT ड्यूल टोन₹ 12.47 लाख₹ 23,018₹ 1.39 लाख

यह भी देखिए: Hyundai भारत में जल्द लांच करेगा ये नई इलेक्ट्रिक सेडान

Leave a Comment