Hyundai भारत में जल्द लांच करेगा ये नई इलेक्ट्रिक सेडान

हुंडई की Ioniq 6 सेडान

हुंडई Ioniq 6 एक बैटरी इलेक्ट्रिक मिड-साइज़ फास्टबैक सेडान है जिसे हुंडई मोटर कंपनी ने बनाया है। यह आयनॉइक सब-ब्रांड का दूसरा वाहन है जो इलेक्ट्रिक कार पर ध्यान केंद्रित करता है, और हुंडई इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर विकसित किया गया है। इसका डिज़ाइन सरल और संवेदनशील है, और इसमें एयरोडायनामिक फ्रंट डिज़ाइन है जो एयर रेजिस्टेंस को कम करता है। इसकी इंटीरियर भी माइंडफुल कोकून-शेप्ड है, जो आपको आरामदायक और विशाल महसूस कराता है।

क्यों है खास

हुंडई Ioniq 6
हुंडई Ioniq 6

Ioniq 6 ने 2023 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में तीनों श्रेणियाँ जीती हैं, जो हैं वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड इलेक्ट्रिक वाहन और वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ द ईयर। Ioniq 6 Ioniq 5 के बाद दूसरा हुंडई आयनॉइक मॉडल है जिसने वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में ट्रिपल जीत हासिल की है। Ioniq 6 की रेंज भी काफी प्रभावशाली है, जो 547 किलोमीटर तक है। इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी है, जो डायरेक्ट करंट (डीसी) चार्जिंग से होता है। इससे आपकी कार जल्दी चार्ज हो जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई Ioniq 6
हुंडई Ioniq 6

Ioniq 6 एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, इलेक्ट्रिक ईंधन और कूपे बॉडी टाइप वाली कार है जो हुंडई ने बनाई है। इसकी डाइमेंशन काफी स्पेसियस हैं, जैसे की लंबाई 4,460 mm, चौड़ाई 1,890 mm, ऊंचाई 1,340 mm और व्हीलबेस 3,000 mm। इसकी परफॉर्मेंस भी काफी इम्प्रेसिव है, जैसे कि पावर 230 किलोवाट (313 Ps), टॉर्क 605 Nm, टॉप स्पीड 260 kmph और एक्सेलरेशन 0-100kmph 5.2 सेकेंड्स में।

क्या होगी कीमत

Ioniq 6 का लॉन्च भारत में अप्रैल 2025 में होने की उम्मीद है। इसके अलावा, यह कार कनाडा, यूएसए, यूरोप और कोरिया में भी उपलब्ध होगी। अगर आपको ईवी मोबिलिटी युग का एक नया स्ट्रीमलाइनर चाहिए, तो आयोनिक 6 आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस गाडी की कीमत क्या होगी, इसको लेके अभी तक हुंडई कंपनी ने कोई भी हिंट नहीं दी है। परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस गाडी की कीमत ₹65 लाख रुपए एक आस पास हो सकती है।

यह भी देखिए: नई 2023 Jeep compass को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment