Hyundai Exter जल्द होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, जानिए कब और कीमत

Hyundai Exter होगी जल्द इलेक्ट्रिक अवतार में लांच

हुंडई भारत का दूसरा सबसे बड़ा कार मैन्युफैक्चरर है जिनकी गाड़ियां लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। हुंडई की गाडी बढ़िया बिल्ट क्वालिटी, एडवांस फीचर, हाई-परफॉरमेंस व किफायती कीमत के साथ आती हैं। कोरियाई ब्रांड ने हालही में अपनी एक नई माइक्रो SUV लांच की थी जिसका नाम Exter है। ये गाडी अभी पेट्रोल व CNG फ्यूल टाइप में आती हैं व ब्रांड अब इसको इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रहा है। आइये जानते हैं इस गाडी नई इलेक्ट्रिक Exter के बारे में सभी ख़ास बातें व जानते हैं कब होगी लांच और क्या होगी कीमत।

देती है कमाल की परफॉरमेंस

Hyundai Exter

हुंडई Exter अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक ऑप्शन में आती है एक 1.2 लीटर चार सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल कापा इंजन जो निकालता है 82bhp की पावर व 114NM का टार्क। इस इंजन के साथ जुड़ा है एक पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन व एक 5-स्पीड AMT। ये गाडी एक 1.2 लीटर CNG इंजन के साथ भी आती है जो देती है 67bhp की पावर व 95NM का टार्क। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की गाडी के लिए। अब कंपनी इसको इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी जिसमे 400 किलोमीटर के करीब रेंज मिलने की उम्मीद है। अभी तक कंपनी ने इसकी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इसको ब्रांड काफी जल्दी लांच कर देगा।

मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर

इस नई Hyundai Exter में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलते हैं जिनके कारण ये एक प्रीमियम SUV का रूप ले पाई है। इस गाडी में आपको मिलती है एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों कनेक्ट हो सकते हैं। साथ ही इसमें आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, आटोमेटिक ORVM, 6 एयर बैग, ABS ब्रेक EBD के साथ, हिल असिस्ट, स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, पार्किंग सेंसर व कैमरा। इस गाडी में आपको मिलते है कुछ प्रीमियम फीचर जैसे की सनरूफ और डैश कैम। ये एक प्रीमियम SUV है जिसके इलेक्ट्रिक अवतार में आपको ADAS के सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।

लॉन्चिंग व कीमत

Hyundai Exter
Hyundai Exter

नई हुंडई Exter की सेल काफी भारी मात्रा में हो रही है व अब ब्रांड इसको इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर देगी। इस गाडी का EV वैरिएंट अगले साल की शुरुवात में लांच होगा व इसकी कीमत ₹10 लाख रुपए के पास राखी जाएगी। इस गाडी का मुकाबला जल्द लांच होने वाले टाटा पंच इलेक्ट्रिक से होगा जो इसके साथ ही लांच होने वाली है। अभी जो Exter मार्किट में मौजूद है उसकी कीमत शुरू होती है ₹6.72 लाख रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹11.67 लाख रुपए तक। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार की SUV गाडी के लिए।

यह भी देखिए: Mahindra XUV300 को खरीद पाना और आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment