Hyundai Creta EV जल्द होगी भारत में लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

हुंडई क्रेटा EV

हुंडई एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और रिलाएबल परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हुंडई की क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली SUVs में से एक है। इस SUV को हुंडई भारत में जल्द ही एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने वाली है। इस नई क्रेटा EV में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया फीचर्स और परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई क्रेटा EV में आपको अनोखा एक्सटेरियर देसिग देखने को मिल जाता है, जो की आम क्रेटा जैसा अलग दिखाई देगा। इस कार के लिए गए कुछ स्पाई शॉट के अनुसार इस कार में आपको प्रोट्रशन बॉडी के निचे देखने को मिल जाता है, जो की जहा तक है, इस गाडी की बैटरी होगी। क्रेटा EV में आपको बंद ग्रिल, रिडिजाइन बम्पर, LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील भी दिए जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई क्रेटा EV
हुंडई क्रेटा EV

हुंडई क्रेटा EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस कार में आपको 45 kwh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। इस बैटरी को LG Chem नमक के कंपनी बनाएगी। LC Chem असल में हुंडई की ग्लोबल सप्लायर है, जो की इस कंपनी को लिथिउइम आयन बटेरी पैक सप्लाई करती है। यह बड़ी बैटरी इस कार को 300 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेगी। इसके अलावा इस कार को आप फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से केवल 1 घंटे में 0 से 80% तक पूरा चार्ज भी कर पाएंगे। हुंडई की क्रेटा EV में आपको इको स्पोर्ट और नार्मल जैसे ड्राइव मोड भी देखने को मिलने वाले है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलहुंडई क्रेटा EV
बैटरी45 kWh
रेंज300 km
चार्जिंग समयफ़ास्ट चार्जिंग – 0 से 80% तक केवल 1 घंटे में
ड्राइव मोडइको, स्पोर्ट, नार्मल
बैटरी सप्लायरLG Chem (हुंडई की ग्लोबल सप्लायर)

क्या होगी कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हुंडई की क्रेटा अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती SUV में से है। हुंडई की क्रेटा EV भी भारत के अंदर किफायती कीमत पे देखने को मिल जाएगी, इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹18 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹30 लाख रुपए तक जाएगी। यह कार भारत में कब लांच होगी, यह बात अभी तक हुंडई दवारा बताया नहीं गया है। हलाकि कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत में जल्द ही 2025 तक लांच कर दी जाएगी।

यह भी देखिए: 2024 Maruti Swift में मिलेगी ज्यादा पावर व ये कमाल के फीचर

Leave a Comment