2024 Maruti Swift में मिलेगी ज्यादा पावर व ये कमाल के फीचर

2024 मारुती सुजुकी नई जनरेशन Swift

मारुती सुजुकी भारत में एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी शानदार फ्यूल इकॉनमी और रिलाएबल परफॉरमेंस वाली किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार को भारत के अंदर इसके कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और बढ़िया परफॉरमेंस के चलते बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। मारुती सुजुकी अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को लांच करने वाली है, आइये जानते है की इस नई जनरेशन मारुती सुजुकी में आपको क्या अलग देखने को मिलने वाला है।

एक्सटेरियर डिज़ाइन

2024 Maruti Suzuki Swift
2024 Maruti Suzuki Swift

इस गाडी में आपको एक्सटेरियर में नई ग्रिल, फ्रंट और रियर बम्पर देखने को मिलने वाला है, हलाकि अब यह सभी चीज़ो में आपको क्रोम का इस्तेमाल होते हुए नहीं देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस कार में आपको स्पोइलर भी नहीं दिया गया है। इस नई जनरेशन स्विफ्ट में आपको 15 इंच के स्टील व्हील दिए जायेंगे। इस गाडी के बेस मॉडल इ आपको LED हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे, इसके अलावा इसके हेडलैंप में ही आपको LED DRLs भी इंटीग्रेटेड देखने को मिलने वाली है।

इंटीरियर डिज़ाइन

इस गाडी के टॉप एन्ड मॉडल में आपको काले और स्लिवर रंग की उपहोल्स्टरी भी देखने को मिल जायेगा। इस गाड़ी के बेस मॉडल में आपको काली सीट और स्टीयरिंग दी जाएगी, जो की इस कार में सरल और एलिगेंट लुक देगी। अगर आपको गाड़ी के इंटीरियर में क्रोम पसंद है, तो आपको वो इसके टॉप स्पेक मॉडल में ही देखने को मिलेगा। इसके आल्वा इस कार में आपको बेस वैरिएंट में मैन्युअल AC देखने को मिल जायेगा।

दमदार इंजन

2024 Maruti Suzuki Swift
2024 Maruti Suzuki Swift

नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट में आपको नया 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 81 bhp की पावर और 107 Nm का टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको केवल CVT ट्रांसमिशन सिस्टम ही देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस गाड़ी के अपर मॉडल में आपको मिल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको दो ड्राइव सिस्टम 2WD और 4WD देखने को मिल जायेंगे। जहा पे 2WD में आपको 23.4 kmpl की बढ़िया माइलेज और 4 WD में आपको 22 Kmpl की माइलेज देखने को मिलने वाली है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलमारुती सुजुकी स्विफ्ट (नई जनरेशन)
इंजन1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन Turbo
पावर81 bhp
टॉर्क107 Nm
ट्रांसमिशनCVT
हाइब्रिड टेक्नोलॉजीहाँ
ड्राइव सिस्टम2WD और 4WD
माइलेज (2WD)23.4 kmpl
माइलेज (4WD)22 kmpl

यह भी देखिए: प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी बदलवाने में कितना आएगा खर्च – Ola, Ather व TVS

Leave a Comment