Hyundai Venue को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

हुंडई वेन्यू SUV

अगर आप भी आपके लिए एक कॉम्पैक्ट SUV की की तलाश कर रहे है, जो की एडवांस टेक्नोलॉजी, इनक्रेडिबल कनेक्टिविटी और नए युग के स्टाइल के साथ आये, तो आपके लिए हुंडई वेन्यू एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। हुंडई के जानी मानी लैडिंग ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी शानदार परफॉरमेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हुंडई की वेन्यू में आपको शानदार फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस का अच्छा ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Venue
Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू में आपको स्लीक और ग्लैमरस और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट, LED हेडलैंप और DRLs के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको डायनामिक लाइन, एलाय व्हील और रूफ रेल भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी के रियर सेक्शन में आपको इस सेगमेंट के पहले कनेक्टिंग LED टेल लैंप वर्टीकल डिज़ाइन के साथ देखने को मिल जाते है, जो की इस SUV को एक फ्यूचरिस्टिक और अनोखा अपील देते है। इसके अलावा इस कार में आपको ड्यूल टोन एक विकल्प भी देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में पहले से भी ज्यादा कंट्रास्ट और करैक्टर लाता है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू में आपको तीन प्रकार के इंजन के विक्लप देखने को मिल जाते है। जिसमे से पहला है, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन। यह इंजन इस कार में 82 bhp की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस इंजन के कारण इस कार में आपको 17.5 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही अगर बात करे इसके 1 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन की, तो वह पे आपको 118 bhp की पॉवर और 172 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस गाडी में आपको इसके मैन्युअल वैरिएंट में 18.2 kmpl की और उसके आटोमेटिक वैरिएंट में 18.1 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। इस गाडी में जो तीसरा और आखरी इंजन विकल्प है, वो एक 1.5 लीटर के डीजल इंजन का है। यह इंजन इस कार में 113 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के होते हुए इस गाडी में आपको 23.4 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल
कारHyundai Venue
इंजन (पेट्रोल)1.2 लीटर, 82 bhp, 114 Nm
ट्रांसमिशन (पेट्रोल)5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज (पेट्रोल)17.5 kmpl
इंजन (1 लीटर टर्बो)1 लीटर, 118 bhp, 172 Nm
ट्रांसमिशन (टर्बो)6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच
माइलेज (मैन्युअल)18.2 kmpl
माइलेज (आटोमेटिक)18.1 kmpl
इंजन (डीजल)1.5 लीटर, 113 bhp, 250 Nm
माइलेज (डीजल)23.4 kmpl

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को सस्ते और किफायती दाम पे लांच करती चली आरही है। हुंडई ने इस बार भी अपनी नई वेन्यू के साथ ऐसा ही किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.89 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो क इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.48 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हुंडई ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी वेन्यू गाड़ी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान होगया है।

मॉडलमूल्यEMIडाउनपेमेंट
E₹7.89 लाख₹15,267₹0.79 लाख
S₹8.81 लाख₹17,524₹0.88 लाख
S Opt₹9.51 लाख₹19,033₹0.95 लाख
S Opt Knight₹9.72 लाख₹19,491₹0.97 लाख
S Opt Turbo₹10.02 लाख₹20,122₹1.00 लाख
S Plus Diesel₹10.18 लाख₹20,482₹1.02 लाख
SX₹10.66 लाख₹21,287₹1.07 लाख
SX DT₹10.79 लाख₹21,577₹1.08 लाख
SX Knight₹10.95 लाख₹21,923₹1.10 लाख
SX Knight DT₹11.08 लाख₹22,213₹1.11 लाख
S Opt Turbo DCT₹11.11 लाख₹22,264₹1.11 लाख
SX Diesel₹11.79 लाख₹23,738₹1.18 लाख
SX DT Diesel₹11.92 लाख₹24,028₹1.19 लाख
SX Opt Turbo₹11.94 लाख₹24,068₹1.19 लाख
SX Opt Turbo DT₹12.07 लाख₹24,359₹1.21 लाख
SX Opt Knight Turbo₹12.13 लाख₹24,473₹1.21 लाख
SX Opt Knight Turbo DT₹12.26 लाख₹24,763₹1.23 लाख
SX Opt Diesel₹12.61 लाख₹25,510₹1.26 लाख
SX Opt Turbo DCT₹12.65 लाख₹25,595₹1.27 लाख
SX Opt Knight Turbo DCT₹12.74 लाख₹25,788₹1.27 लाख
SX Opt DT Diesel₹12.75 लाख₹25,800₹1.28 लाख
SX Opt Turbo DCT DT₹12.79 लाख₹25,885₹1.28 लाख
SX Opt Knight Turbo DCT DT₹12.88 लाख₹26,078₹1.29 लाख

यह भी देखिए: MG Hector को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment