Honda ने लांच की नई मोटरसाइकिल केवल ₹90,567 की कीमत पर

Honda SP125 स्पोर्ट्स एडिशन

हौंडा भारत में काफी भरी मात्रा में दो पहिया वाहन बेचता है व इनकी बाइक और स्कूटर को लोग काफी पसंद भी करते हैं। अब जापानीज कंपनी अपनी नई बाइक Honda SP125 स्पोर्ट्स एडिशन ले आई है जिसमे अब दो नए कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे डेन्ट ब्लू मटैलिक और हैवी ग्रे मटैलिक। कंपनी ने अभी इस बाइक के नए मॉडल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किये हैं व इसे वही पुराणी पॉवरट्रेन व फीचर के साथ बेचा जाएगा।

फीचर

Honda SP125
Honda SP125

हौंडा ने अपनी नई SP125 स्पोर्ट्स एडिशन की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है व आप इसे अपने नज़दीकी हौंडा शोरूम से बुक कर सकते हैं। इस बाइक की अब शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹90,567 रुपए, जो की एक शानदार कीमत है इस प्रकार की पेट्रोल बाइक के लिए। इस बाइक में अब आपको मिलेंगे कुछ आधुनिक फीचर जैसे की LED हेडलैंप, पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे आप देख सकते हैं गियर पोजीशन, इंडिकेटर व बाकी सभी फीचर। ये एक काफी बढ़िया बाइक है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए।

इंजन व परफॉरमेंस

इस नई SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में मिलेगा वही पहले वाला 123.94 cc सिंगल सिलिंडर BSVI OBD2 PGM-FI इंजन जो निकालता है 10.7 हार्सपावर व 10.9NM का टार्क। इस बाइक के साथ अब 10 साल का वारंटी पैक भी मिलता है जिसमे 3 साल स्टैंडर्ड है व 7 साल ऑप्शनल है जिसे आप एक्स्ट्रा पैसे देकर ले सकते हैं। इसमें आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व ट्यूबलेस टायर भी मिल जाते हैं जो इसे और भी आकर्षक व बढ़िया बनाते हैं।

इंजन123.94 cc सिंगल सिलिंडर BSVI
हार्सपावर10.7hp
टार्क10.9 NM
वारंटी10 साल
कीमत

कीमत व EMI प्लान

अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए मोटरसाइकिल चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। इस बाइक में आपको हौंडा की सभी बाइक की तरह स्मूथ राइड मिलेगी और इसका 10 साल का वारंटी पैक तो बाइक को और भी ख़ास बना देता है। इसमें आपको बेसिक रोजाना के इस्तेमाल के सभी फीचर मिल जाते हैं। आप इस बाइक को आज ही खरीद सकते हैं मात्र ₹90,567 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹18,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹4500 रुपए की किस्त देनी होगी।

यह भी देखिए: Bajaj Pulsar RS200 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment