नई Honda Activa 7G की आगई पूरी डिटेल, अब सस्ती कीमत में मिलेगी धांसू पावर

Honda Activa 7G

हौंडा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी टू व्हीलर के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर हौंडा की एक्टिवा सीरीज स्कूटर मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह सीरीज की सभी स्कूटर अपनी रिलायबिलिटी और बढ़िया परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत में अपनी सीरीज की इसी लोकप्रियता को बरकार रखते हुए, हौंडा जल्द ही नई एक्टिवा 7G को लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों एक्टिवा 7G होगी इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा एक्टिवा 7G
हौंडा एक्टिवा 7G

हौंडा एक्टिवा 7G एक स्टाइलिश स्कूटर होने वाली है। इस स्कूटर में आपको एक्टिवा 6G जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। हलाकि इस स्कूटर में कुछ ऐसे नए डिज़ाइन एलिमेंट भी दिए जायेंगे को की इसको एक्टिवा 6G से अलग बनाएंगे। इस स्कूटर में आपको नए बॉडी पैनल और कुछ नए क्रोम के एलिमेंट देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर में आपको नए रंगो के विकल्प और ग्राफ़िक भी देखने को मिल जायेंगे। यह स्कूटर भारत के अंदर छे आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिलेगी।

दमदार इंजन और परफॉरमेंस

हौंडा एक्टिवा 7G भारत के अंदर वही 109 cc के इंजन के साथ देखने को मिल जाएगी। यह एक एयर कूल्ड इंजन है, जो की एक्टिवा 6G में भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन सभी लैटेस्ट एमिशन नॉर्म का पालन करते हुए डिज़ाइन किया गया है। इस स्कूटर में आपको 7.6 bhp की पीक पावर और 8.8 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इस स्कूटर में आपको CVT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर को लेके ऐसा कहा जा रहा है की इसमें आपको 45 से 50 kmpl की माइलेज दी जाएगी और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा।

स्कूटर मॉडलहौंडा एक्टिवा 7G
इंजन स्पेसिफिकेशन्स109 cc, एयर कूल्ड, CVT गियरबॉक्स
पावर7.6 bhp
टार्क8.8 Nm
माइलेज45-50 kmpl
फ्यूल टैंक कैपेसिटी5.3 लीटर

मॉडर्न फीचर्स

हौंडा की नई एक्टिवा ७ग में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और टेल लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, आतियादी जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस स्कूटर में आपको इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच भी देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर के अंदर कम्फर्टेबले राइड के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और एक्सटर्नल फ्यूल लिड जैसे कवीनेन्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है।

क्या होगी कीमत

हौंडा एक्टिवा 7G को अभी तक हौंडा ने भारत के अंदर लांच नहीं किया है। इस स्कूटर को हौंडा जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। इस स्कूटर को हौंडा भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करेगी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹79,000 रुपए एक्स शोरूम राखी जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की हौंडा अपनी इस नई स्कूटर को भारत के अंदर तीन आकर्षक वैरिएंट में लांच करेगी।

यह भी देखिए: 84km/l की माइलेज के साथ TVS की बाइक बनी सबकी पसंद, मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment