23km/l माइलेज के साथ Hyundai की SUV मिलेगी अब और भी कम कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Hyundai वेन्यू

हुंडई एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी वाली फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हुंडई की वेन्यू एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है। इस कार को हुंडई ने भारत के अंदर पहेली बार 2019 में लांच किया था। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और बढ़िया परफॉरमेंस का मेल देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू

हुंडई की वेन्यू में आपको बोल्ड और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को युथफूल और ट्रेंडी लुक देता है। इस कार के फ्रंट में आपको हुंडई की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको स्लीक LED हेडलैंप और स्किड प्लेट भी दी गई है, जो क इस कार को स्पोर्टी और अग्ग्रेसिवे अपील देती है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको कॉम्पैक्ट और मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको रूफ रेल और डायमंड कट एलाय व्हील भी दिए गए है।

वेन्यू के रियर में आपको अनोखी कनेक्टिंग LED टेल लैंप देखने को मिल जाती है। इस कार को भारत के अंदर कई रंगो के विकल्प में लांच किया गया है। भारत के अंदर यह कार सबसे ज्यादा फीचर लोडेड सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUVs में से एक है। इस कार में आपको 20.32 cm का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कारप्ले और अंडोरिड ऑटो के साथ आता है। इस कार में आपको वायरलेस फ़ोन चार्जर, सनरूफ और एयर पूरिफिएर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको रियर AC वेंट भी दिए गए है।

परफॉरमेंस

हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू

वेन्यू में आपको वर्सटाइल ड्राइविंग परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको तीन प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है, जो की दो प्रकार के ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आते है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 82 bhp की पीक पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है। वही इस कार के दूसरे इंजन विकल्प की बात करे तो, वह 1 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।

जो की इस कार में आपको 118 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको एक और इंजन विकल्प देखने को मिल जाता है। वेन्यू में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की 113 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

इंजन विकल्पपावर (bhp)टार्क (Nm)ट्रांसमिशन
1.2L पेट्रोल821145 स्पीड मैन्युअल
1.0L टर्बो पेट्रोल1181726 स्पीड मैन्युअल, 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक
1.5L डीजल1132506 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी वेन्यू को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे उतरा है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.94 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक मत्र ₹13.48 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार के लिए हुंडई ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटएक्स शोरूम मूल्यEMIडाउनपेमेंट
E 1.2 MT पेट्रोल₹ 7.94 लाख₹ 15,361₹ 1.95 लाख
S 1.2 MT पेट्रोल₹ 8.38 लाख₹ 17,061₹ 2.22 लाख
S 1.0 MT टर्बो पेट्रोल₹ 9.03 लाख₹ 18,383₹ 2.39 लाख
S 1.5 MT डीजल₹ 9.27 लाख₹ 18,872₹ 2.44 लाख
S 1.0 DCT टर्बो पेट्रोल₹ 10.11 लाख₹ 20,583₹ 2.66 लाख
SX 1.0 MT टर्बो पेट्रोल₹ 10.03 लाख₹ 20,405₹ 2.64 लाख
SX 1.5 MT डीजल₹ 10.27 लाख₹ 20,894₹ 2.69 लाख
SX 1.0 DCT टर्बो पेट्रोल₹ 11.11 लाख₹ 22,605₹ 2.91 लाख
SX (O) 1.0 MT टर्बो पेट्रोल₹ 11.27 लाख₹ 22,944₹ 2.95 लाख
SX (O) 1.5 MT डीजल₹ 11.51 लाख₹ 23,433₹ 3.00 लाख
SX (O) 1.0 DCT टर्बो पेट्रोल₹ 12.35 लाख₹ 25,144₹ 3.22 लाख

यह भी देखिए: इंतजार हुआ खत्म ! जानिए कब होगी नई Mahindra Thar 5-डोर लांच, कीमत भी किफायती

Leave a Comment