Royal Enfield Hunter 350 की कीमतों में आई गिरावट, अब मिलेगा आसान EMI पर

Royal Enfield हंटर 350

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस और रेट्रो स्टाइल डिज़ाइन के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड का एक बहुत ही बड़ा और लॉयल फेन बेस भी है। इस कंपनी की हंटर 350 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। हंटर 350 एक नियो रेट्रो रोडस्टर स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो की रॉयल एनफील्ड के क्लासिक चार्म और मॉडर्न फीचर्स व् परफॉरमेंस के कॉम्बिनेशन के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 में आपको मिनिमलिस्ट और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की ट्राइंफ स्ट्रीट ट्विन मोटरसाइकिल से प्रेरित है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल पीस सीट, टेयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न सिगनल और मिर्रोर्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : रेट्रो और मेट्रो । रेट्रो वैरिएंट में आपको ज्यादा विंटेज लुक, स्पोक व्हील, क्रोम एक्सेंट और ड्यूल टोन पेंट स्कीम देखने को मिल जाती है। वही इस मोटरसाइकिल के मेट्रो वैरिएंट में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी लुक एलाय व्हील के साथ देखने को मिल जाते है।

इस मोटरसाइकिल में के मेट्रो वैरिएंट में आपको काल रंग के पार्ट और वाइब्रेंट रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। हंटर 250 मोटरसाइकिल में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को कनविनिएंट और आरामदायक बनाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल LCD स्क्रीन देखने को मिल जाती है ,जो की स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक जैसी अन्य जानकारी को दिखती है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 350 cc का J सीरीज इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक फ्यूल इंजेक्टेड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस बाइक में आपको 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्टेडी डाउन टियूब स्पाइन फ्रेम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको 35 Kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइप350 cc J सीरीज इंजन
इंजन तरहफ्यूल इंजेक्टेड लॉन्ग स्ट्रोक
गियरबॉक्स5 स्पीड
पावर20.2 bhp
पीक टार्क27 Nm
फ्रेम टाइपस्टेडी डाउन टियूब स्पाइन
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
माइलेज35 Kmpl

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी इस नई हंटर 350 के साथ भी ऐसा ही किया है। यह मोटरसाइकिल भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,49,900 रुपए से शुरू होक मत्र ₹1,74,430 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम मूल्यEMIडाउनपेमेंट
Hunter 350 Retro Factory₹ 1,49,900₹ 4,833₹ 37,475
Hunter 350 Metro Dapper₹ 1,69,434₹ 5,457₹ 42,359
Hunter 350 Metro Rebel₹ 1,74,430₹ 5,617₹ 43,608

यह भी देखिए: Bajaj की सुपरफास्ट बाइक मिलेगी अब बिलकुल कम कीमत व आसान EMI पर

Leave a Comment