Yamaha MT15 V2 बाइक मिलेगी अब कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Yamaha MT 15 V2 मोटरसाइकिल

यामाहा एक जैपनीज़ टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ब्रांड है, जो की दुनिया भर में अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है। इनकी मोटरसाइकिल में आपको थ्रिलिंग राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाता है। Yamaha R15, इस कंपनी की भारत के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी स्टाइल, एजाइल हैंडलिंग और पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है।

पर अगर आपको एक एक ऐसी मोटरसाइकिल चाहिए जो की स्ट्रीट फ्रेंडली डेसिंग के साथ आये और यामाहा R15 का DNA अपने साथ लेके आये, तो Yamaha की MT 15 V2 आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है, यह असल में R15 का एक स्ट्रीट फाइटर वर्शन है। यामाहा MT 15 V2 असल में यामाहा की MT 15 मोटरसाइकिल का एक नया व अपडेटेड मॉडल है। MT को यामाहा ने पहेली बार भारत में 2019 में लांच किया था। इस नए वर्शन में आपको कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से भी बेहतर बनाते है।

पावरफुल इंजन

Yamaha MT 15 V2
Yamaha MT 15 V2

यामाहा की MT 15 V2 एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक है, इस मोटरसाइकिल में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाला SOHC 4 वाल्व का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 10,000 RPM पे 18.4 PS की पावर पैदा करता है, वही 7,500 RPM पे 14.1 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच अस्सिट के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, और इस बाइक में आपको 56.87 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Yamaha MT 15 V2 में आपको शार्प व अग्ग्रेसिवे डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को बाकि अभी अन्य मोटरसाइकिल से अलग दिखता है। इस बाइक में आपको नई LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की MT 09 की हेडलाइट जैसी दिखती है। इसके अलावा इसमें आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की नए MT लोगो के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल के टेल सेक्शन को पहले से भी ज्यादा स्लीक व बनाया गया है, और इसमें अब आपको नई LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको नया कास्ट एल्युमीनियम का स्विंगआर्म देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल की स्टेबिलिटी और हैंडलिंग को बढ़ाता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Yamaha MT 15 V2
Yamaha MT 15 V2

यामाहा MT 15 V2 एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक है, जो की शानदार फीचर्स व मॉडर्न डेसिंग के साथ देखने को मिल जाती है। यामाहा भारतीय मार्किट में शुरू से ही अपनी मोटरसाइकिल को अग्ग्रेसिवे कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी इन्होने ऐसा ही किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1.67 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1.73 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा यामाहा ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए नए EMI प्लान भी निकले है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारमूल्य (एक्स-शोरूम, दिल्ली)डाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
स्टैंडर्ड (डार्क मैट ब्लू और मेटालिक ब्लैक)₹ 1,67,200₹ 54,863₹ 4,817
डीलक्स (आइस फ्लुओ-वर्मिलियन, सायन स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू और मेटालिक ब्लैक डीएलएक्स)₹ 1,71,200₹ 56,505₹ 4,932
मोटोजीपी एडिशन₹ 1,72,700₹ 50,605₹ 4,975

यह भी देखिए: 2023 Hero Karizma XMR बाइक के नए EMI प्लान

Leave a Comment