मत्र ₹1,288 रुपए की EMI पे घर लाएं Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola इलेक्ट्रिक भारत की एक लीडिंग व जानी मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी पावरफुल व फीचर्स से भरी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए भारत में बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको बढ़िया डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स व पावरफुल परफॉरमेंस यह सब, बहुत ही किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की किफायती होने के साथ साथ बढ़िया मॉडर्न फीचर्स व परफॉरमेंस साथ लाये, तो आपकी लिए ola S1 air एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

 ola S1 Air
ola S1 Air

Ola S1 Air डिज़ाइन के मामले में, किसी भी अन्य S1 सीरीज की मोटरसाइकिल के तरफ ही दिखाई देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर अब आपको नए प्लेटफार्म के अजाने से फ्लैट फुट बोर्ड देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, कर्तव्य बॉडी पैनल, सिंगल पीस सीट और मिरर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 5 रंगो के विक्लपों के साथ देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई सारे स्मार्ट व कनेक्टेड फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 7 इंच का TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक जैसी कई सारी जानकारी को दिखता है। Ola S1 Air के अंदर आपको रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, डिजिटल के जैसे कई सारे आधुनकि फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

 ola S1 Air
ola S1 Air

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर्स व आकर्षक डिज़ाइन के अलावा पावरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको हब माउंटेड मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 4.5 Kw का पीक पावर आउटपुट पैदा करती है। इसके अलावा इसमें आपको 2.5 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी मत्र 4.5 घंटो में 0 से 100 % तक चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 90 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। Ola S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी बैटरी के कारण आपको 101 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

ola इलेक्ट्रिक भारत में शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेहद ही किफायती व सस्ते दाम पे लांच करती आरही है। ओला ने अपनी इस S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र 79,999 रुपए राखी गई है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने S1 एयर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। इन नए EMI प्लान के चलते अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI
₹ 10,000₹ 69,999₹ 2,255
₹ 20,000₹ 59,999₹ 1,932
₹ 30,000₹ 49,999₹ 1,610
₹ 40,000₹ 39,999₹ 1,288

यह भी देखिए: भारत की सबसे बढ़िया व किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Leave a Comment