इस दिवाली Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया ऑफर के साथ

हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इन्होने भी दुनिया भर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती डिमांड को देख, अपने कदम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर ले जाने शुरू कर दिए है। हीरो ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अपने नए ब्रांड Vida को खोला है। विदा V1 हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आने वाली पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको प्रीमियम और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

डिज़ाइन और स्टैलिन

हीरो विदा V1
हीरो विदा V1

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्यूचरिस्टिक और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और कर्व देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रूट में एप्रन पे LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इसके आवा इस स्कूटर में आपको स्मोक विसिर और LED टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के साइड प्रोफाइल की बात रही जाये, तो इसमें आपको स्पिट सीट सेटअप देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में रियर में आपको LED टेल लाइट और नंबर प्लेट होल्डर देखने को मिल जाता है।

दमदार इंजन

हीरो विदा V1
हीरो विदा V1

हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है : प्रो और प्लस। जहा पे इसके प्रो वैरंट में आपको 3.94 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में 165 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है। वही इसके प्लस वैरिएंट में आपको 3.44 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 142 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दोनों ही वैरिएंट में 0 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। हीरो विदा V1 प्रो मत्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को भी बड़े ही आराम से पार कर जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 1 घंटे से भी कम समय में 0 से 80 % तक पूरी चार्ज हो जाती है।

वेरिएंटबैटरी क्षमतारेंज (km)0 से 40 kmph (सेकंड)चार्जिंग समय (अधिकतम)
प्रो3.94 KWh1653.2< 1 घंटा
प्लस3.44 KWh1424.6< 1 घंटा

किफायती कीमत और EMI प्लान

विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। हीरो कंपनी भारत के अंदर अपनी टू व्हीलरों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी भी जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र मत्र 1,45,000 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी को आसान बनाने के लिए हीरो ने Vida V1 के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्ज-शोरूम)डाउनपेमेंटEMI (36 महीने के लिए)
बेस एडिशन₹ 62,405₹ 12,481₹ 2,499
डिजी ड्रम₹ 76,094₹ 15,219₹ 3,049
डिजी डिस्क₹ 80,094₹ 16,019₹ 3,209

यह भी देखिए: ₹2200 की EMI पर मिलेगा ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment