Keeway SR125 बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Keeway SR125 मोटरसाइकिल

अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की ओल्ड स्कूल के चार्म के साथ आये साथ ही मॉडर्न फीचर्स भी साथ लाये, तो आपके लिए Keeway SR125 एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। इस मोटरसाइकिल में आपको रेट्रो क्लासिक स्टाइल देखने को मिल जाता है। keeway SR125 में आपको सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके आलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्मूथ और एफ्फिसिएंट इंजन भी दिया गया है,जो की आपको एक आरामदायक और एजाइल राइड देता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Keeway SR125 मोटरसाइकिल
Keeway SR125 मोटरसाइकिल

Keeway SR125 मोटरसाइकिल में आपको लीजेंडरी बॉलीवुड स्टर्स के मूवी में रेट्रो बाइक के स्वाग से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलाइट, सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फ्यूल फिलर कैप, 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक, सीट कवर पे रिब्बड पैटर्न, आतियादी जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की मोटरसाइकिल को मॉडर्न दिखता है। इस मोटरसाइकिल के आपको भारतीय मार्किट में तीन आकर्षक रंग देखने को मिल जाते है : ग्लॉसी वाइट, ग्लॉसी ब्लैक ग्लॉसी रेड।

दमदार परफॉरमेंस

Keeway SR125 मोटरसाइकिल
Keeway SR125 मोटरसाइकिल

Keeway SR125 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 125 CC क सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की EFI टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 9.5 Bhp की पीक पावर और 8.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके आलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो चैन ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन मत्र 120 kg का है, जो की इसकी हैंडलिंग को और भी ज्यादा बेहतर बना देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 50 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फंक्शन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में सेफ्टी को बढ़ाता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

Keeway SR125 एक रेट्रो डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और दमदार इंजन वाली बढ़िया मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को keeway SR125 ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है, ताकि सभी वर्ग के ग्राहक इस मोटरसाइकिल को खरीद सके। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1.19 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके आलावा keeway ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

शहरमूल्य (एक्झ-शोरूम)EMI (महीनों में)डाउन पेमेंट
कोलकाता₹ 1,39,199₹ 4,775 (36)₹ 13,446
हैदराबाद₹ 1,42,799₹ 4,899 (36)₹ 13,846
दिल्ली₹ 1,37,999₹ 4,728 (36)₹ 13,246
मुंबई₹ 1,53,756₹ 5,275 (36)₹ 14,876
बैंगलोर₹ 1,53,040₹ 5,254 (36)₹ 14,776

यह भी देखिए: Honda SP125 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment