70km/l माइलेज के साथ Hero की इस बाइक की कीमत में आई गिरावट, मिलेगी आसान EMI पर

Hero ग्लैमर

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की अच्छी परफॉरमेंस, फ्यूल एफिशिएंसी और स्टाइल के साथ आये। तो आपके लिए हीरो ग्लैमर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह भारत के अंदर एक लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इस बाइक को अच्छी परफॉरमेंस, रिलायबिलिटी और किफायती कीमत के चलते भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पंसद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों हीरो ग्लैमर है इतनी खास।

दमदार इंजन

हीरो ग्लैमर
Hero ग्लैमर

हीरो की ग्लैमर एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 124.7 cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 10.7 Bhp की पावर और 10.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको idle स्टॉप स्टार्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को पहले से भी ज्यादा एफ्फिसिएंट बना देता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक के अंदर आपको 55 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाएगी। साथ हे इस बाइक की टॉप सीड भी मत्र 95 Kmph तक जाती है।

बाइक मॉडलहीरो ग्लैमर
इंजन स्पेसिफिकेशन्स124.7 cc, BS6
पावर10.7 Bhp
टार्क10.6 Nm
इडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टमहाँ
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज55 Kmpl
टॉप स्पीड95 Kmph

आकर्षक डिज़ाइन

नई हीरो ग्लेमर में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ड्यूल टोन बॉडी ग्राफ़िक, ग्लैमर की 3D बजेिंग, सिग्नेचर H टेल लैंप, जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में आपको डिग्री एनालॉग कंसोल भी देखने को मिल जाता है, जो की सारी जरुरत की जानकर जैसे स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल इकॉनमी को दिखता है। इस बाइक में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

इस बाइक में आपको आरामदायक, 10 लीटर का फ्यूल टैंक और 100/80 वाइड रियर टायर देखने को मिल जाता है। इसके इस बाइक में आपको डायमंड फ्रेम भी देखने को मिल जाता है। जो की शानदार सुस्पेंसिओं सिस्टम के साथ आता है। जहा पे आपको फ्रंट फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में और हीड्राइक्लिक शॉक अब्सॉरबेर के साथ रियर में देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको 130 mm का ड्रम ब्रेक दोनों ही 18 इंच के एलाय व्हील पे देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

हीरो ग्लैमर एक वैल्यू ऑफ़ मनी मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको अछि परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल को हीरो ने अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹81,341 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹86,850 रुपए तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउनपेमेंटEMI(36 महीने)
ग्लैमर ड्रम एलॉय – ब्लैक एंड एक्सेंट₹ 81,341₹ 9,335₹ 2,710
ग्लैमर ड्रम एलॉय [2023]₹ 81,341₹ 9,335₹ 2,710
ग्लैमर डिस्क एलॉय – ब्लैक एंड एक्सेंट₹ 86,850₹ 9,776₹ 2,819
ग्लैमर डिस्क एलॉय [2023]₹ 86,850₹ 9,776₹ 2,819

यह भी देखिए: नई Honda Activa 7G की आगई पूरी डिटेल, अब सस्ती कीमत में मिलेगी धांसू पावर

Leave a Comment