Maruti की 7-सीटर गाडी की कीमतों में भारी गिरावट, अब मिलेगी बिलकुल आसान EMI प्लान पर

Maruti Suzuki Ertiga

मारुती सुजुकी भारत की एक जानी मानी लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी किफायती और फ्यूल एफसीएनट गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की एर्टिगा एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय MPV है, जो की भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। इस कार में आपको बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। एर्टिगा भारत के अंदर पावरफुल और एफ्फिसिएंट इंजन और स्पेसियस केबिन के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

एर्टिगा एक पावरफुल कार है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का k सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 102 Bhp की पावर और 138 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड का टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में फ्यूल एफिशिएंसी को बड़ा के एमिशन को कम करता है। इस कार में आपको 20.51 Kmpl की माइलेज मैन्युअल में और 20.3 kmpl की माइलेज आटोमेटिक में देखने को मिल जाती है।

वाहनएर्टिगा
इंजन1.5 लीटर k सीरीज पेट्रोल इंजन
पावर102 Bhp
टार्क138 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल, 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर
हाइब्रिडस्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम
माइलेज20.51 Kmpl (मैन्युअल), 20.3 kmpl (आटोमेटिक)

आकर्षक डिज़ाइन

एर्टिगा में आपको बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को प्रीमियम और एलिगेंट लुक देता है। इस कार में आपको क्रोम की ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRls के साथ, फोग लैंप , टू टोन मशीनड एलाय व्हील और टेल गेट पे क्रोम के इन्सर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह कार भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको बड़ा और क्लियर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवे , ट्रिप मीटर, हाइब्रिड सिस्टम स्टेटस जैसी चीज़ो को दिखता है।

मॉडर्न फीचर्स

मारुती सुजुकी एर्टिगा में आपको स्पेसियस और वर्सटाइल केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आप बड़े ही आराम से 7 लोगो को बैठा के सफर कर सकते है। इस कार में आपको फ्लेक्सिबल सीटिंग अरेंजमेंट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको सेकंड रौ और थर्ड रौ फोल्डेबल देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको 209 लीटर की बूट स्पेस दी गई है, जो की सीट को फोल्ड करके 803 लीटर तक बड़ाई जा सकती है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल रियर AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। मारुती ने अपनी इस कार के साथ भी ऐसा ही किया है। यह कार भारत के अंदर आपको मत्र ₹ 8.64 लाख रुपए की कीमत से शुरू होती देखने को मिल जाती है, इस कार के टॉप वैरिएंट की बात करे तो उसकी कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13.08 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार को भारत के अंदर कुल 9 वैरिएंट में लांच किया गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउनपेमेंटEMI
Lxi (O)₹ 8.64 लाख₹ 96,903₹ 18,442
VXi (O)₹ 9.64 लाख₹ 1.10 लाख₹ 20,836
VXi (O) CNG₹ 10.14 लाख₹ 1.24 लाख₹ 23,671
Zxi (O)₹ 10.28 लाख₹ 1.26 लाख₹ 23,993
VXI AT₹ 10.74 लाख₹ 1.31 लाख₹ 24,857
ZXI Plus₹ 11.01 लाख₹ 1.42 लाख₹ 22,401
ZXI (O) CNG₹ 11.23 लाख₹ 1.65 लाख₹ 22,885
ZXI AT₹ 11.73 लाख₹ 1.46 लाख₹ 23,949
ZXI Plus AT₹ 12.36 लाख₹ 1.65 लाख₹ 25,303

यह भी देखिए: इंतजार हुआ खत्म ! जानिए कब होगी नई Mahindra Thar 5-डोर लांच, कीमत भी किफायती

Leave a Comment